whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa Spoiler: शाह हाउस में होगी देविका की एंट्री, बापूजी की जान बचा पाएगा वनराज?

Anupamaa Written Update 20 October: वीडियो को देखने के बाद वनराज काफी गुस्से में आ जाता है और अनुपमा शाह हाउस पहुंचकर वनराज शाह को मोटिवेट करती है।
09:49 AM Oct 20, 2023 IST | Nidhi Pal
anupamaa spoiler  शाह हाउस में होगी देविका की एंट्री  बापूजी की जान बचा पाएगा वनराज
image credit: social media

Anupamaa Written Update 20 October: अनुपमा में इन दिनों समर की मौत के बाद शाह हाउस में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और सुरेश राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद वनराज काफी गुस्से में आ जाता है और अनुपमा शाह हाउस पहुंचकर वनराज शाह को मोटिवेट करती है। इसके बाद अनुपमा डिंपी के पक्ष में बा को भी समझाती नजर आती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलग हो रहे हैं Raj Kundra और Shilpa Shetty ! फिल्म रिलीज से पहले किया ऐसा एलान

Advertisement

Advertisement

होगी देविका की एंट्री

वहीं शो के नए प्रोमो में देखने को मिला है कि अब एकबार फिर से देविका की एंट्री हो जाती है। देविका और अनु काफी अच्छी दोस्त हैं और खुद को समर की मासी बताती है। देविका अनु से पूछती है कि तू बोल मैं क्या करूं? इसके बाद अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसके बाद वह गुस्से में कहेगी, साम दाम दंड भेद…चाहे जैसे भी हो, उस लड़के से यह उगलवाना होगा कि उस रात क्लब में समर को गोली डिफेंस में नहीं बल्कि नशे और गुस्से में चलाई है।

गोली चलने की आएगी आवाज

वहीं अनुपमा की बात सुनने के बाद देविका कहती है कि अभी तक सिर्फ मैं मां के लिए लड़ रही थी, लेकिन अब एक मां और मासी मिलकर बैंड बजाएंगे। इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि बा औ बापूजी बात करते हैं लेकिन कोई दरवाजे के पास से बंदूक से उनपर निशाना साधता है। वनराज उनको बचाने के लिए भागेगा और तभी गोली की आवाज आ जाती है।

यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया

गोली वनराज को लगी या फिर बापूजी को ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। हालांकि यह गोली मारने के उद्देश्य से चलाई गई है या फिर सिर्फ डराने के लिए यह भी आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। बता दें कि इस शो में चल रहे ड्रामा और ट्विस्ट से मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल ही है।

(paradiseweddingchapel)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो