AP Dhillon की 'क्रश' कौन? सिंगर ने मुंबई कॉन्सर्ट में किया रिवील, हसीना के साथ वीडियो भी वायरल
AP Dhillon: मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो का हाल ही में मुंबई में कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में फैंस पहुंचे थे और सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। एपी के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने कॉन्सर्ट में अपने गल्मैर का तड़का लगाया। इंटरनेट पर इसके भी कई वीडियो सामने आए हैं। हालांकि इस कॉन्सर्ट में एपी ने अपनी क्रश के बारे में भी रिवील किया। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं सिंगर के 'बचपन की क्रश'?
एपी ने किया रिवील
दरअसल, इस कॉन्सर्ट में जैसे ही मलाइका पहुंचीं, तो हर कोई हैरान रह गया। फैंस भी एक्साइटमेंट के मारे बेहद खुश हो गए। इस कॉन्सर्ट में मलाइका को एपी के साथ स्टेज पर भी देखा गया। दोनों स्टार्स ने खूब लाइमलाइट चुराई। हालांकि इस दौरान एपी ने बताया कि मलाइका उनकी बचपन की क्रश हैं। जैसे ही एपी ने ये रिवील किया, तो सभी ने एक्साइटमेंट में इस पर खुशी जाहिर ही।
लोगों ने किए कमेंट्स
बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए filmygyan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि दोनों को देखकर मजा आ गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि मलाइका बहुत सुंदर लग रही है। तीसरे यूजर ने कहा कि वाह क्या बात है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गौरतलब है कि इस कॉन्सर्ट से मलाइका और एपी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो पर फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इसके अलावा भी दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका और एपी एक-दूसरे को बेहद प्यार से गले लगा रहे हैं। हालांकि इसके बाद मलाइका स्टेज से नीचे चली जाती हैं।
यह भी पढ़ें- कैसे हुई एक ‘आम’ इंसान की इतनी ग्रैंड वेडिंग? Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी पर उठे सवालों का मिला जवाब