होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्यों हो रहे हैं इतने तलाक, AR Rahman की पत्नी Saira की वकील का खुलासा

AR Rahman: एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का तलाक हो गया है, उनका 29 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। इसी बीच सायरा बानो की वकील वंदना ने बॉलीवुड में हो रहे तलाक के पीछे की वजह बताई है जो शॉकिंग है...
09:47 AM Nov 22, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

AR Rahman: आपने सुना ही होगा कि एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी के 29 साल बाद तलाक ले लिया है। इस खबर को सुन उनके फैंस को भी झटका लगा है। वहीं इन दिनों कई अन्य सेलेब्स की तलाक की खबरें भी सुनने को मिली। जैसे उर्मिला मातोंडकर से लेकर नताशा स्टेनकोविक तक का तलाक। वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी गॉसिप के गलियारों में फैली हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतने तलाक क्यों हो रहे हैं। आइए आपको भी इसके पीछे की वजह बताते हैं।

Advertisement

बेवफाई शादी टूटने का कारण नहीं है

सायरा बानो की वकील वंदना ने बॉलीवुड में हो रहे तलाक पर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री में इतनी पुरानी शादियां क्यों टूट रही हैं। आप एग्जांपल के तौर पर मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से लेकर आमिर खान और रीना रॉय तक को ले लो। वंदना ने बताया कि इन बॉलीवुड की शादियों के टूटने के पीछे बेवफाई या धोखा तो एक कारण बिल्कुल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: AR Rahman की एक्स वाइफ Saira Banu क्या करती हैं काम? साउथ फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन

फिर क्या है शादी टूटने की वजह

वंदना ने बताया कि किसी भी शादी के टूटने के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। लेकिन बॉलीवुड की पुरानी शादी टूटने के पीछे की एक बड़ी वजह रिश्तों में आ रही बोरियत है। यही वजह है कि जब रिश्तों में से इंटरेस्ट खत्म हो जाता है तो शादी टूट जाती है, और किसी और से रिश्ता जुड़ जाता है ताकि बोरिंग लाइफ में कुछ अलग हो सके। यह बॉलीवुड और सुपर-रिच परिवारों के लिए बहुत ही आम बात है।

Advertisement

Vandana Shah, one of India's top divorce lawyer talks about celebrity marriages. Any guesses about the South Indian film star she is referring to?
byu/Moviebuff1233 inBollyBlindsNGossip

सेक्शुअल लाइफ अलग है

रेडिट पर वायरल हो रहे पोस्ट में वंदना ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के लोगों की सेक्शुअल लाइफ अलग है। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं बॉलीवुड से नहीं आती हुं लेकिन मेरे पास जितने भी केस आए हैं उनसे ऐसा लगता है कि इन लोगों की सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं। वो लोग वन नाइट स्टैंड पर ज्यादा यकीन रखते हैं और ये उनके लिए आम बात है। वंदना ने साफ तौर पर आम शादियों के बारे में कहा है, उन्होंने इस बात को कहते हुए किसी भी स्पेशल इंसान का नाम नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने Saira Bano को दिया ग्रे डिवोर्स, ये क्या और आम तलाक से कैसे अलग?

Open in App
Advertisement
Tags :
AR Rahmansaira banu
Advertisement
Advertisement