मशहूर एक्ट्रेस की सोते हुए गई जान, सिनेमा जगत में फिर छाए शोक के बादल
Janet Andrewartha Passes Away: हाल ही में सिनेमा जगत में शोक के बादल तब छाए थे जब बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार के निधन की खबर आई थी। इस बीच अब फिर से फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, फेमस ऑस्ट्रेलियन टीवी शो ‘नेबर्स’ फेम एक्ट्रेस जेनेट एंड्रयूअर्था का निधन हो गया है। अभिनेत्री के यूं अचानक चले जाने से मनोरंजन जगत में फिर से मातम पसर गया है। हर कोई एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नेबर्स ने दी जानकारी
बता दें कि जेनेट एंड्रयूअर्था के निधन की खबर नेबर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसमें लिखा गया कि नेबर्स में सभी जेनेट एंड्रयूआर्था के निधन से बहुत दुखी हैं। रामसे स्ट्रीट की लिन स्कली की भूमिका के लिए दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस जेनेट को हमेशा याद रखा जाएगा। इस वक्त जेनेट की फैमिली और चाहने वालों को हमारी संवेदनाएं। सोशल मीडिया पर सभी जेनेट के लिए दुआ कर रहे हैं।
72 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
गौरतलब है कि फेमस एक्ट्रेस जेनेट एंड्रयूअर्था ने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि जेनेट एंड्रयूअर्था का निधन शुक्रवार को हुआ था। जेनेट रात में सोई थीं और सोते हुए ही उनकी जान चली गई। जेनेट के निधन के दौरान उनकी दोनों बेटियां एलोइस और सारा उनके पास थीं।
बतौर टीचर करती थीं काम
जेनेट एंड्रयूअर्था की बात करें तो उनका जन्म मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत में एंड्रयूआर्था ने अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। जी हां, एक्ट्रेस बनने से पहले एंड्रयूअर्था एक म्यूजिक टीचर के रूप में काम करती थीं। जब एंड्रयूअर्था एक हाई स्कूल में काम करती थी, तो उनकी प्रिंसिपल ने एंड्रयूआर्था से कहा कि वो 10वीं कक्षाओं के साथ साल के अंत में स्टेज पर परफॉर्म करें।
कमाल की अदाकारा थीं जेनेट एंड्रयूअर्था
एंड्रयूअर्था थिएटर के बारे में कुछ नहीं जानती थी और उन्हें प्रोडक्शन में सहायता के लिए अध्ययन करने के लिए कहा गया। हालांकि ये सब पूरा करने के कुछ टाइम बाद ही एंड्रयूअर्था ने टीचिंग छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में नेशनल थिएटर में तीन साल के ड्रामा स्कूल कोर्स में भाग लिया। एंड्रयूआर्था ने 1979 में राष्ट्रीय रंगमंच से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया और कमाल की अदाकारा बनकर दुनिया के सामने आईं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: मीडिया के आते ही घर में होगा बवाल! तीखे सवाल सुन सातवें आसमान पर पहुंचा Naezy का पारा