Baby John X Review: सलमान के कैमियो ने डाली जान, जानें जनता को कैसी लगी फिल्म
Baby John Movie Review: मोस्ट हैंडसम एक्टर वरुण धवन की बेबी जॉन मूवी का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे थे। हर कोई देखना चाहता था कि आखिर नए लुक में क्यूट से वरुण कैसे लगेंगे। वहीं फिल्म में सलमान का कैमियो भी चर्चा का विषय रहा। फाइनली अब बेबी जॉन ने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की एक्टिंग ने भी धमाल मचाया है। पहले ही दिन थिएटर खचाखच रहे और छुट्टी का मूवी को अच्छा लाभ मिला। आइए जान लेते हैं कि जनता को फिल्म कैसी लगी, ताकी आप भी डिसाइड कर सकें कि आने वाले वीकेंड पर इसे देखें या नहीं।
सलमान के कैमियो की हुई तारीफ
एक ने एटली को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि लंबे समय के बाद
सलमान खान को किसी ने गोट मोड में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun को कितनी हो सकती है सजा? भगदड़ मामले ने पुष्पा की बढ़ाई टेंशन
सलमान खान ने जीता दिल
एक अन्य यूजर ने लिखा, "एटली वाकई जानते हैं कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को बड़े पर्दे पर कैसे पेश किया जाए।
क्या शानदार कैमियो परफॉर्मेंस है।
बेबी जॉन को बताया ब्लॉकबस्टर फिल्म
एक ने लिखा कि सलमान खान की एंट्री कमाल है। गुड जॉब, बेबी जॉन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।
उनकी एक्टिंग ने कमाल कर दिया।
क्लाइमेक्स ने किया कमाल
एक ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है, सबसे ज्यादा अच्छा फिल्म का क्लाइमेक्स है जिसमें वामिका गब्बी ने सभी को अपने रोल से सरप्राइज कर दिया।
किसी को लगा ही नहीं था की वो एक पुलिसवाली होंगी।
एक ने फिल्म को बताया घटिया
बेबी जॉन फिल्म को लेकर एक ने नेगेटिव रिव्यू दिया और कहा कि जवान जैसी ही घटिया कहानी,
लेकिन दुर्भाग्य से जवान जैसी घटिया फिल्म चल गई.... 1/5... पैसे की बर्बादी
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को बचपन में क्यों पड़ी मार, KBC 16 के सेट पर किया खुलासा