Baby John के पोस्टर का Rajinikanth कनेक्शन! इंटरनेट पर क्यों हो रही ये चर्चा?
Baby John Taster Cut: इन दिनों अगर अपकमिंग फिल्मों की बात हो रही है, तो वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' का नाम आना तो लाजिमी है। जी हां, इस फिल्म को लेकर अभी से बज बन रहा है और फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में इस फिल्म का टेस्टर कट भी रिलीज हुआ है, जिस पर लोगों ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया है, लेकिन इस बीच इंटरनेट पर हो रही ये चर्चा फिल्म पर सवाल उठा रही है।
फिल्म 'वेट्टैयान'
दरअसल, फिल्म 'बेबी जॉन' के टेस्टर कट को लोगों ने खूब पसंद तो किया, लेकिन साथ ही साथ इंटरनेट यूजर्स ने ये भी कहा कि वरुण की इस फिल्म का ये पोस्टर हाल ही में आई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयान' से कॉपी किया गया है। जी हां, सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा जोरों से हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि सेम-सेम लेकिन अलग-अलग। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ये भी कॉपी कर लिया। तीसरे यूजर ने कहा कि दोनों एक जैसे ही लग रहे हैं। एक और यूजर ने कहा कि ये क्या चल रहा है। इस तरह सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्टर पर रिएक्ट किया है। गौरतलब है कि वरुण धवन की 'बेबी जॉन' डायरेक्टर एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है।
लीड़ रोल में वरुण धवन
अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वरुण धवन लीड़ रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही अगर रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयान' की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल और मंजू वारियर जैसे बड़े सेलेब्स हैं।
25 दिसंबर को होगी रिलीज
इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कमाल किया। वहीं, 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म को रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयान' की तरह प्यार मिलता है या नहीं या फिर फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। अब ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा कि फिल्म क्या-क्या कमाल करती है।
यह भी पढ़ें- TV पर सुपरहिट एक्टर, बॉलीवुड में फ्लॉप, 3 शादियां करने वाले इस हीरो को पहचाना?