बनना था इंजीनियर, किस्मत ने बनाया 'बादशाह', दिल के मामले में रहा फकीर
Badshah Birthday: सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जो बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। उन्होंने अपने सॉन्ग से एक नया आयाम सेट कर दिया। पहले से अब में संगीत की दुनिया में धरती आसमान का अंतर आ गया है। कोई भी पार्टी हो या शादी बिना बादशाह के सॉन्ग के पूरा होता ही नहीं है। इसके अलावा गाड़ी में भी प्ले लिस्ट में उनके गाने जरूर होते हैं। सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहे हैं। आज सिंगर का बर्थडे है तो एक नजर उनकी लाइफ के उन पन्नों पर डाल लेते हैं जो कुछ छिपे से हैं।
सिंगर नहीं इंजीनियर बनना था
एक इंटरव्यू में बादशाह ने बताया कि वो चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई कंप्लीट करने के कुछ दिन तक उन्होंने इस फील्ड में नौकरी भी की। वो साइट पर हेलमेट पहनकर जाते थे, और काम सीखते थे। लेकिन उसमें उनका मन ही नहीं लगा और आ गए म्यूजिक इंडस्ट्री में। उन्होंने बताया कि इसके लिए पेरेंट्स को मनाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें: KBC 16 में 25 लाख का सवाल का जवाब जानते हैं क्या? छत्तीसगढ़ के निशांत ने जीते 25 लाख
इन गानों से पाया फेम
सिंगर ने इस इंडस्ट्री में आने के लिए साल 2006 में हनी सिंह (Honey Singh) के म्यूजिक ग्रुप जो ज्वाइन कर लिया जिसका नाम था माफिया मुंडीर। उन्होंने 'सैटरडे सैटरडे' गाना बनाया, जो रातों रात इतना हिट हो गया कि बादशाह का नाम हो गया। हालांकि उन्हें असली पॉपुलैरिटी 'डीजे वाले बाबू' से मिली जिसके बिना तो कोई पार्टी या शादी हो ही नहीं सकती। हर किसी की जुबान पर बादशाह का नाम चढ़ गया।
दिल के मामले में रहे फकीर
हालांकि बादशाह ने लाखों करोड़ों दिलों पर राज किया लेकिन खुद दिल के मामले में फकीर रहे। उन्होंने जैस्मीन मसीह से शादी की थी, लेकिन साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन इश्क मुकम्मल नहीं हुआ। इन दिनों सिंगर के इश्क के चर्चे पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर के साथ चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट, लिस्ट में आखिरी नाम करेगा हैरान