मशहूर टीवी एक्ट्रेस को हुई जेल, इस आरोप में पाई गईं दोषी

Actress Sentenced to imprisonment: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नड़ फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री पद्मजा राव को हाल ही में चेक बाउंस होने के मामले में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने अभिनेत्री को इस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई गई है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

featuredImage
Actress Sentenced to imprisonment

Advertisement

Advertisement

Actress Sentenced to imprisonment: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नड़ फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री पद्मजा राव को हाल ही में चेक बाउंस होने के मामले में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने अभिनेत्री को इस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई गई है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

एक्ट्रेस ने लिए थे 40 लाख रुपये उधार

दरअसल ये मामला साल 2020 में शुरू हुआ था जब वीरू टॉकिज के मालिक वीरेंद्र शेट्टी ने पद्मजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे 40 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले में उन्होंने अपनी तरफ से चेक दिया था। वीरेंद्र शेट्टी ने दावा किया कि ये चेक बाउंस हो गया था और इसके तुरंत बाद पद्मजा को लीगल नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब उन्हें 15 दिनों के अंदर देना था।

पद्मजा ने वीरेंद्र शेट्टी के दावे को बताया झूठा

इसके बाद पद्मजा ने पैसे उधार लेने वाली बात को झूठ बताया और कहा कि किसी ने उनका चेक चुराकर नकली साइन करके दिए हैं। उनकी तरफ से ना तो पैसे लिए गए हैं और ना ही चेक किसी को दिया गया है। कोर्ट में इस मामले को लेकर पिछले 4 साल से सुनवाई चल रही थी जिसमें अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए एक्ट्रेस को 40 लाख के अलावा 20,000 फाइन के तौर पर देने के लिए कहा है। अदालत ने 17000 रुपये शिकायतकर्ता को देने के लिए और बाकी के 3000 सरकार को देने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को 3 महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है।

पद्मजा राव कन्नड़ टीवी धारावाहिक 'भाग्यलक्ष्मी' में अपनी सास की भूमिका के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने इस केस में अपनी ओर से बचाव की कोशिश की। हालांकि, अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें दोषी पाया और सजा का ऐलान किया।

पद्मजा राव का अब तक का करियर 

पद्मजा राव ने कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन उद्योग में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने "मंगरू माले", "गालिपाटा", "पेट्रोमैक्स" और "रॉकी" जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। टेलीविजन पर भी उन्हें अच्छा खासा काम करने का अनुभव है। पद्मजा राव "बेन्कियली अरालिदा हूवू", "समा रेखेगलु", "शिखर", "अरमाने गिली", "ज्योथे ज्योथेयाली", "हूवी" और "भाग्यलक्ष्मी" जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: एक महिला को क्या चाहिए? करीना कपूर ने किया What Women Want के सीजन 5 का अनाउंसमेंट

Open in App
Tags :