होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: अंजुलिका-मंजुलिका में फिर उलझे रूह बाबा, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए आ गई है। फिल्म को देखने से पहले एक नजर रिव्यू पर जरूर डालें...
02:39 PM Nov 01, 2024 IST | Jyoti Singh
Bhool Bhulaiyaa 3 Review.
Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: (Navin Singn Bhardwaj) आमी जे तोमार... साल 2007 में जब भूल भुलैया रिलीज हुई तब किसी ने सोचा नही था मंजुलिका दर्शकों के दिलों पर छा जाएगी। अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर यह फिल्म उस वक्त काफी पसंद की गई। आज 17 साल के बाद उस मंजुलिका यानी विद्या बालन की दोबारा बड़े पर्दे पर एंट्री हुई है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

Advertisement

इस फिल्म की दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में मंजुलिका के साथ उनका साथ देने के लिए माधुरी दीक्षित भी आई हैं। दोनों का साथ में गाना आमी जे तोमार 3.0 फैंस को काफी पसंद आया है। इसके अलावा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री दिखी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भूल भुलैया 3 कैसी है? यहां पढ़ें News24 का रिव्यू...

भूल भुलैया 3 की कहानी

फिल्म भूल भुलैया 3 की कहानी शुरू होती है रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) से जो एक बार फिर अपने कारनामों से गांव वालों को बेवकूफ बनाते दिखाई देंगे। रूह बाबा को एक बार फिर बंगले में आना पड़ता है, जहां मीरा (तृप्ति डिमरी) उसे अपने मामा के साथ मिलकर ब्लैकमेल करना शुरू करती है। यही नहीं मीरा उसके कारनामों का भांडा गांव वालों के सामने फोड़ने की धमकी देती है। हालांकि यहां शर्त यह होती है कि इस बार एक नई हवेली की मंजुलिका के भूत को वहां से भगाना होता है। उधर, जैसे ही रूह बाबा नई हवेली में जाते हैं, उन्हें पता चलता है कि उस हवेली का पुराना राजकुमार देवेन्द्रनाथ बिल्कुल उसके जैसा ही दिखता था और उसकी बहन थी मंजुलिका।

Advertisement

राजपाठ के लालच में आकर देवेन्द्रनाथ अपनी ही बहन को मार डालता है, जिसके बाद से मंजुलिका का आत्मा हवेली में ही कैद है। यहीं से कहानी आगे बढ़ती है और पता चलता है कि देवेन्द्रनाथ की एक नहीं दो बहने थीं अंजुलिका और मंजुलिका। हवेली का ताला टूटने के बाद पुरातत्व संरक्षण करने वाली मल्लिका (विद्या बालन) की एंट्री होती है, जबकि हवेली को खरीदने के लिए मंदिरा (माधुरी दीक्षित) आती हैं। इनमें से मंजुलिका कौन है यह तो आपको थिएटर में जाकर पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: रूह बाबा पर भारी पड़ी पुरानी मंजुलिका, फिल्म पास या फेल?

राइटिंग डायरेक्शन & म्यूजिक

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब दो साल बाद अनीस बज्मी राइटर आकाश कौशिक के साथ भूल भुलैया 3 लेकर आए हैं। कहानी की बात करें तो आकाश कौशिक ने इस बार स्क्रिप्ट तो अच्छी लिखी है, जो आपको कुर्सी से बांधकर रखती है लेकिन स्क्रिप्ट को ज्यादा ही लंबा बना दिया है। कहानी आपको कहीं कहीं पर आपको बोरिंग लग सकती है।

डायरेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया 3 को बनाने में 3 बड़े कलाकारों के हाथ हैं। उसके बाद कई मंझे हुए एक्टर्स जैसे अश्विनी कालसेकर, राजेश मल्लिक, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे स्टार्स जिन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी से अनीस बज्मी ने बेहतरीन काम करवाया है।

अब बात करें म्यूजिक की तो भूल भुलैया 2 की तरह की तीसरे पार्ट के गाने भी दर्शकों के दिल तक पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं। या कह सकते हैं कि थोड़ा चूक गए हैं। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की जुगलबंदी वाले गाने आमी जे तोमार 3.0 से भी जो एक्सपेक्टेशन थी वो पूरी होती नहीं दिखी। शूट में इतने जम्प कट्स और क्लोज कट्स हैं जिसकी वजह से वो फील नहीं आता जिसकी उम्मीद थी।

कलाकारों की एक्टिंग

कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर छा गए हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि नजरें उनसे हटेंगी ही नही। वहीं माधुरी दीक्षित को बिल्कुल हटकर देखना दर्शकों के लिए सरप्राइज से कम नहीं है। विद्या बालन फिर मंजुलिका बनकर पुरानी यादें ताजा कर रही हैं। तीनों कलाकार को एक साथ देखना एक ट्रीट की तरह है। तृप्ति डिमरी फिल्म में हैं लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में वो पिछड़ जाती हैं। रूह बाबा की लव इंटरेस्ट के नाम पर तृप्ति का होना, या ना होना एक जैसा ही लगता है।

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर कहा जाए तो 2 साल का इंतजार काफी लंबा नहीं होता है। ऐसे में रूह बाबा ने दिवाली पर आकर दर्शकों को खास तोहफा दिया है। भूल भुलैया 3 एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें आपको कॉमेडी, ड्रामा, टाइम पास और मस्ती जैसे सारे फील भर-भरकर आएंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bhool Bhulaiyaa 3kartik aaryan
Advertisement
Advertisement