कैंसर से हारे Bibek Pangeni का आखिरी वीडियो वायरल, चट्टान की तरह साथ रही सृजना
Bibek Pangeni Last Video Viral: सोशल मीडिया सेंसेशन और इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी (Bibek Pangeni) कैंसर के आगे हार गए और बीते दिन उनका निधन हो गया है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स का दिल टूट गया है। बिबेक पंगेनी की मौत 19 दिसंबर 2024 को हुई। बिबेक की पत्नी सृजना सुबेदी ने अपने पति का मरते दम तक साथ दिया और हर एक पल की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके ये वीडियो हर उस इंसान के लिए प्रेरणा बने जो इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं।
अब बिबेक और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख लोग भावुक हो गए हैं और बिबेक की मौत पर दुख जता रहे हैं...
किस बीमारी से जूझ रहे थे बिबेक
बिबेक पंगेनी सोशल मीडिया पर बहुत फेमस थे। उनकी मौत की खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है। दरअसल वो ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे, बिबेक को तीसरे स्टेज का ब्रेन कैंसर था जिसका इलाज चल रहा था। लेकिन बिबेक जिंदगी की जंग हार गए और बीते दिन दुनिया को अलविदा कह गए।
यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने शेयर किया खास पोस्ट- लिखा- ‘बिना गलती के आराम करो’
आखिरी वीडियो वायरल
बिबेक पंगेनी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उनका पॉजिटिव नेचर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना। उनकी पत्नी सृजना सुबेदी इंस्टाग्राम पर हर पल के वीडियो और फोटो शेयर करती रहती थीं। वो अपने पति के साथ हर कदम पर साथ थीं और अब उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में श्रीजना अपने पति को प्यार से सहलाती हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर पति की सेहत की चिंता साफ नजर आ रही है, जिसे देख यूजर्स का दिल पसीज गया है।
यूजर्स हुए भावुक
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपने कमेंट किए और अब निधन के बाद शोक जता रहे हैं। वहीं बहुत से लोगों को अब पति की मौत के बाद सृजना सुबेदी की चिंता सता रही है। एक यूजर ने लिखा- दीदी मैंने देवी नहीं देखी है लेकिन आपको देखकर लगता है कि आपके जैसी ही होंगी। दूसरे ने लिखा- भगवान आपको इस दुखी समय में शक्ति दे।
तीसरे ने लिखा- मैंने अभी उनके निधन की खबर देखी। यदि यह सच है, तो आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, और मुझे आशा है कि भगवान आपको इससे उबरने की शक्ति देंगे। चौथे ने लिखा- आपके नुकसान के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मैं आपको प्यार और ढेर सारी ताकत भेज रहा हूं। एक ने लिखा- मुझे यकीन नहीं है कि जो खबर मैंने सुनी है वह सच है या नहीं, लेकिन कृपया मजबूत बने रहें! आप एक योद्धा हैं। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan की पोस्ट, I Am Married..देख चौंके फैंस