Munawar Faruqui पर FIR को लेकर ये क्या बोल गईं ईशा मालवीय, वायरल हुआ Video
Isha Malviya : 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। शो के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) रहे जिन्हें चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये और एक क्रेटा कार मिली है। हालांकि विनर बनने के बाद वह एक मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, मुनव्वर फारुकी के खिलाफ डोंगरी पुलिस द्वारा तीन FIR दर्ज हुई हैं। यह बात जब ईशा मालवीय (Isha Malviya) को पता चली तो उन्होंने अपना रिएक्शन दिया। इस दौरान 'उडारियां' एक्ट्रेस कुछ ऐसा बोल गईं जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस कारण दर्ज हुई FIR
आपको बता दें कि बिग बॉस के 17वें सीजन को जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे, जहां उनके फैंस की भीड़ ने स्टैंड-अप कॉमेडियन को घेर लिया और बिना परमिशन ड्रोन से उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। इस कारण मुनव्वर पर एक-दो नहीं बल्कि तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं। जब ये बात ईशा मालवीय को पता चली तो उन्होंने बड़ा ही हैरानी वाला जवाब दिया।
#IshaMalviya spotted, #MunawarFaruqui pe FIR ke related ki baat aur media ke sath masti pic.twitter.com/ecEXNkaYqY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 1, 2024
मुनव्वर पर FIR से हैरान हुईं ईशा
दरअसल, ईशा मालवीय का एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वो पैपराजी से बात करती दिख रही हैं। ईशा वीडियो में पैपराजी से कह रही हैं कि वह एक इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, इसलिए दुआ करो कि उन्हें अच्छा-अच्छा काम मिले। इस दौरान पैपराजी ईशा को मुनव्वर फारुकी पर हुई एफआईआर के बारे में बताते हैं। ये बात सुनने के बाद ही ईशा हैरान हो जाती हैं और कहती हैं, 'मुनव्वर पर तीन FIR हुई है, आपका क्या कहना है'?
FIR पर एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
ईशा कहती हैं, 'बाप रे... तीन एफआईआर। मुझे पता नहीं था।' जब पैपराजी उन्हें बताते हैं कि बिना परमिशन ड्रोन से तस्वीरें और वीडियो बनाने के कारण मुनव्वर फारुकी पर तीन FIR दर्ज हुई है तो ईशा कहती हैं, 'उसके फैंस की बहुत भीड़ थी वहां, अब कौन क्या करता है इसमें बेचारे उसकी क्या गलती।' आपको बता दें कि ईशा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या अंकिता लोखंडे को भी ऑफर हुआ नागिन 7, पहले इन बिग बॉस कंटेस्टेंट का उछला है नाम