Bigg Boss 17: फिनाले से पहले लीक हो गया विनर का नाम, ये कंटेस्टेंट होगा फर्स्ट रनरअप
Bigg Boss 17 Winner Name Out : 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। इससे पहले शो के विनर का नाम लीक हो गया है। 'द खबरी' के प्रिडिक्शन के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी शो के विनर बनने वाले हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस को लेकर किए गए प्रिडिक्शन ज्यादातर सही होते हैं लेकिन विनर का नाम 28 जनवरी को ही पता चल सकेगा। जहां बीते दिनों लाइव वोटिंग के चलते आयशा खान की घर से छुट्टी हो गई है, वहीं खबर है कि घर में सेकेंड इविक्शन हुआ है, जिसमें ईशा मालवीय का सफर खत्म हो गया है। अब बिग बॉस के विनर की रेस में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के नाम शामिल हैं। इस बीच शो के विनर का नाम सामने आ गया है।
ये कंटेस्टेंट बना फर्स्ट रनरअप
शो की शुरुआत से माना जा रहा था कि शो के विनर मुनव्वर फारुकी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विनर की लिस्ट में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि 'द खबरी' की रिपोर्ट में मुनव्वर फारुकी को विनर बताया गया है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस की ट्रॉफी उन्हें ही मिलने वाली है। फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार होंगे जबकि सेकेंड रनरअप अंकिता लोखंडे होंगी। वहीं थर्ड रनरअप मनारा चोपड़ा होंगी। आपको बता दें कि यह फिलहाल अनुमान है।
टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी
इससे पहले ऑरमैक्स ने अपनी रिपोर्ट में शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की थी। 13 जनवरी से 19 जनवरी तक की इस पॉपुलर लिस्ट में हमेशा की तरह टॉप वन पर लॉकअप विनर मुनव्वर फारुकी का नाम है। दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है। तीसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर अभिषेक कुमार, चौथे नंबर पर विक्की जैन और पांचवे नंबर पर मनारा चोपड़ा का नाम है। ऑरमैक्स की इस रिपोर्ट में विक्की जैन ने मनारा चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि विनर की रेस में मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने अपनी जगह फिक्स कर ली है। वहीं आयशा खान और ईशा मालवीय विनर की रेस से बाहर हो गई हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss17 contestants (Jan 13-19) #OrmaxCIL@munawar0018, @anky1912, @Abhishekkuma08, @jainvick, @memannara pic.twitter.com/9i0WoZImTg
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 20, 2024
यह भी पढ़ें : बिग बॉस में अंकित लोखंडे ने कर दी बड़ी गलती, अब पूरी जिंदगी पड़ेगा पछताना!