होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: अदिति मिस्त्री के दिल में कौन? बिग बॉस के घर में एडिन ने किया खुलासा

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 के घर में अब लगता है कि प्यार के फूल खिलने का समय आ गया है, क्योंकि घर में एक साथ तीन हॉट लड़कियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री जो हुई है। अब अदिति और कशिश के बॉयफ्रेंड के नाम तो सामने आ गए हैं।
12:45 PM Nov 21, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18 Highlights: 'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो है जो बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को पसंद आता है। इन दिनों 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। हालांकि शुरू में तो ये शो लोगों को बोर कर रहा था, लेकिन अब मजा आने लगा है। इसके पीछे के कारण की बात करें तो पहला तो दिलकश हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री और दूसरा मजेदार टास्क। वहीं अब घर में आईं तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री यानी अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry), एडिन (Adin Rose) और यामिनी (Yamini Malhotra) ने तो तहलका ही मचा दिया है।

Advertisement

बीते दिन तो एडिन ने उस शख्स का नाम भी बता दिया जिस पर अदिति अपना दिल हार बैठी हैं। वो बाहर वाला नहीं बल्कि कोई घरवाला ही है जो उनके दिल पर राज कर रहा है। आप भी जान लें कि वो कौन है जिसने अदिति का दिल धड़का दिया।

एडिन ने बताया कैसा हो उनका बॉयफ्रेंड

बीते दिन वाले एपिसोड में अदिति, एडिन और कशिश कपूर साथ में बैठ कर गपशप मार रही थीं। तीनों बता रही होती हैं कि उन्हें कैसा लड़का बॉयफ्रेंड के रूप में चाहिए। तभी एडिन दिग्विजय को लेकर कहती हैं मुझे उसके जैसा लड़का पसंद है लेकिन मैं उसे चूज नहीं कर सकती क्योंकि एक तो वो मुझसे छोटा है, और दूसरा मेरी दोस्त का क्रश है। कशिश ने सोचा कि वो किसका क्रश है तो एडिन ने बड़े ही अलग अंदाज में जवाब देते हुए कहा है मेरी दोस्त कशिश। इस पर कशिश ने कहा कि उससे मेरा कोई रिलेशन नहीं है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ताजा वोटिंग ट्रेंड से जानें 7 नॉमिनेट कंटेस्टेंट से कौन होगा आउट? कौन टॉप

अदिति के बॉयफ्रेंड का नाम हुआ रिवील

एडिन ने शो में अदिति के बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया पहले तो कशिश ने कहा कि दिग्विजय मेरी पसंद नहीं है, मुझे लगा कि तुम अदिति की बात कर रही हो। फिर एडिन ने कहा उसकी पसंद कोई और है। कशिश ने हैरान होते हुए अविनाश का नाम लिया तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर एडिन ने कहा कि वो रजत दलाल है। हालांकि उनका ये मजाक ही चल रहा था, लेकिन अदिति के हावभाव देख लग रहा था कि वो सच में रजत को दिल दे बैठी है।

बग्गा और सारा भी चर्चा में

वहीं घर में दो लोग और हैं जो इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं। वो हैं सारा अरफीन खान और तेजिन्द्र बग्गा। जब से अरफीन घर से बेघर हुए हैं बग्गा सारा के आगे पीछे मंडराते दिखाई देते हैं। न सिर्फ घरवाले बल्कि सलमान खान ने भी वीकेंड का वार में उन दोनों को लेकर कमेंट किया था।

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit की डुप्लीकेट, 19 में झेला कास्टिंग काउच का दर्द, पिता की मौत से टूटी, पहचाना कौन?

Open in App
Advertisement
Tags :
Aditi Mistrybigg boss 18Kashish Kapoor
Advertisement
Advertisement