होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 का घर बना जंग का मैदान, अविनाश और दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट के बीच मचा घमासान

Bigg Boss 18 Fight: बिग बॉस 18 का घर जंग का मैदान बनता जा रहा है। इस शो में कभी किसी के बीच लड़ाई हो रही है तो कभी किसी के बीच। बीते दिन के शो में तो अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच घमासान मचा तो अब आने वाले शो में भी दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके बीच लड़ाई होने वाली है...
08:31 AM Nov 14, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18 Fight: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को देखने वालों की संख्या लंबी हैं। हर दिन शो ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। कभी किसी में लड़ाई हो रही है तो कभी किसी के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आते नजर आ रहे हैं। इन दिनों 'बिग बॉस' के घर में 'टाइम गॉड (Time God) बनने की लड़ाई जारी है। इस पद के लिए पहले अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) के बीच हाथापाई हुई तो अब चाहत पांडे (Chahat Pandey) और चुम दरांग (Chum Darang) के बीच घमासान मच गया। बिग बॉस ने 'टाइम गॉड' की रेस में घर के तीन कंटेस्टेंट को शामिल किया है। इसी टास्क को पूरा करते हुए चुम और चाहत के बीच लड़ाई हो गई।

Advertisement

कौन हैं टाइम गॉड की लिस्ट में शामिल

इस बार बिग बॉस 18 एक नई पावर आई है जिसका नाम है 'टाइम गॉड'। जिसके पास ये पावर होती है वो घर का संचालन अपने हिसाब से करता है। अभी विवियन डिसेना के पास ये पावर है, लेकिन अब इसके चेंज होने की बारी आ गई है। ऐसे में बिग बॉस ने 3 सदस्यों को इस लिस्ट में शामिल किया है जिनका नाम है चाहत पांडे, रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर।

यह भी पढ़ें:‘रामलीला’ के दौरान हुई ‘रासलीला’, एक KISS से खिला प्यार का फूल, बने कपल ‘दुआ’ हुई कबूल

Advertisement

टास्क के दौरान ही चुम और चाहत में हुई भिड़ंत

उन्हें एक टास्क दिया गया जिसमें एक बड़ा सा टोकरा उनकी पीठ पर रखा गया। उन्हें अपनी टोकरी में चाय और कॉफी भरनी थी जो घर में फैली हुई थी। इस टास्क के दौरान सभी ने चाहत की टोकरी से सारी चाय निकाल ली जिससे चाहत फूट-फूटकर रोने लगी। लेकिन चुम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने चाहती कि टोकरी से और भी ज्यादा चाय निकालने की कोशिश की। वहीं चाहत ने सेफ करने की कोशिश की तो दोनों के बीच में लड़ाई होने लगी और चुम ने चाहत को धक्का दे दिया। ये एपिसोड आज दिखाया जाएगा अभी तो हमने अंदरुनी सूत्रों और प्रोमो के हवाले से आपको ये जानकारी दी है।

अविनाश और दिग्विजय ने की हदें पार

वहीं घर में अविनाश मिश्रा और दिगविजय राठी के बीच तो इतनी ज्यादा कहासुनी हो गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई। अविनाश ने इस दौरान अपना आपा खो दिया और वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले दिगविजय को धक्का दे दिया। शुरुआत से ही दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। अब देखना ये है कि हिंसा करना किसके लिए भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘मंजुलिका’ से थर्राई ‘लेडी सिंघम’, ‘रूह बाबा’ के सामने ‘बाजीराव की बंधी घिग्घी’

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement