whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karanveer-Vivian से पहले Bigg Boss के ये एक्स कंटेस्टेंट्स भी कुर्बान कर चुके टिकट टू फिनाले, मेकर्स का प्लान एक्सपोज!

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Bashed in WKV: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर करणवीर मेहरा पर सलमान खान जुबानी हमला करने वाले हैं, जिसमें वो टिकट टू फिनाले कुर्बान करने को लेकर उन्हें सुनाएंगे। हालांकि उनसे पहले भी कई एक्स कंटेस्टेंट्स ऐसा ही कर चुके हैं।
01:39 PM Jan 11, 2025 IST | Himanshu Soni
karanveer vivian से पहले bigg boss के ये एक्स कंटेस्टेंट्स भी कुर्बान कर चुके टिकट टू फिनाले  मेकर्स का प्लान एक्सपोज
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Bashed in WKV: बिग बॉस 18 में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए थे। अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 19 जनवरी को शो का विजेता मिल जाएगा, ऐसे में अब गेम उस मोड़ पर आ चुका है जहां एक छोटी सी गलती भी काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि करणवीर मेहरा की इसी गलती को वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्वाइंट आउट किया। उन्होंने करणवीर को टिकट टू फिनाले टास्क में चुम के लिए खेलने पर काफी खरी-खोटी सुनाई। लेकिन क्या आपको पता है ये कोई पहली बार नहीं था जब किसी कंटेस्टेंट ने किसी और कंटेस्टेंट के लिए टास्क खेला हो। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसा कर चुके हैं और दो तो बिग बॉस की ट्रॉफी को जीत भी चुके हैं।

Advertisement

करणवीर को सलमान ने सुनाई खरी-खोटी 

वीकेंड का वार पर वैसे तो सलमान खान ने 3 लोगों पर निशाना साधा लेकिन करणवीर पर वो कुछ ज्यादा ही बरस गए। सलमान ने करणवीर से पूछा कि पूरा भारत एक ही सवाल का जवाब जानना चाहता है और वो ये है कि आप टिकट टू फिनाले टास्क चुम के लिए खेलकर शो की ट्रॉफी कैसे जीत जाते। करणवीर ने इस पर कहा कि उन्हें विश्वास है कि वो शो के टॉप 5 में जाएंगे ही, साथ ही उन्हें चुम दरांग पर भी विश्वास है लेकिन फिर सलमान ने पूछा कि आपको फिर टास्क शिल्पा शिरोडकर के लिए खेलना चाहिए था। इस पर करणवीर के पास कोई जवाब नहीं था।

Advertisement

करणवीर को किया टारगेट

हालांकि इस पूरे मामले पर करणवीर को ऐसा लगा कि मेकर्स ने एक बार फिर फालतू में ही टारगेट बनाया है। करणवीर के खिलाफ सलमान ने जो कुछ भी बोला उसमें ज्यादा लॉजिक समझ में नहीं आता क्योंकि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब कंटेस्टेंट्स ने किसी और के लिए टिकट टू फिनाले टास्क खेला हो।

Advertisement

सिद्धार्थ-रुबिना ने भी किया था ऐसा

करणवीर से पहले बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस 14 के विजेता रुबिना ने भी टिकट टू फिनाले टास्क में किसी दूसरे कंटेस्टेंट के लिए टास्क खेला। जहां सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस छाबड़ा के लिए, रुबिना दिलैक ने निकी तंबोली के लिए, करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए और बिग बॉस 16 में पूरी मंडली ने निमरत के लिए खेला था।

यह भी पढ़ें: 450 करोड़ बजट वाली Game Changer में दिखीं 5 खामियां, बातें जो नहीं हुईं हजम!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो