होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 में 5 बायस्ड फैसलों ने पलटी बाजी, Chahat Pandey को टारगेट कर बुरे फंसे मेकर्स

Bigg Boss 18 Biased Decisions: बिग बॉस 18 में एक बार फिर मेकर्स के बायस्ड फैसलों की पोल खुल गई है। जी हां चाहत पांडे को जैसे ही बिग बॉस ने टागरेट किया वैसे ही एक बार फिर मेकर्स निशाने पर आ गए।
08:49 AM Jan 05, 2025 IST | Himanshu Soni
Bigg Boss 18 Biased Decisions
Advertisement

Bigg Boss 18 Biased Decisions: बिग बॉस 18 में हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान चाहत पांडे की लव लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा करेंगे। सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को दिखाएंगे कि चाहत की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उस तस्वीर में चाहत के लिए किसी शख्स का भेजा हुआ गिफ्ट भी नजर आ रहा है। बस यही फैसला अब मेकर्स को काफी भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर अब मेकर्स को इसी बात के लिए काफी बैश किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

चाहत पांडे की मां का दावा

दरअसल चाहत पांडे की मां ने फैमिली वीक के दौरान ये दावा किया था कि उनकी बेटी का आजतक कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक दावा किया था कि उनकी बेटी के लिए अगर वो कोई अंधा लड़का भी लेकर आ जाएं तो वो उससे भी बिना कोई सवाल किए शादी कर लेगी।

चाहत की मां की इसी दावे को लेकर अब वीकेंड का वार पर बात की गई। इतना ही नहीं मां-बेटी के इस दावे को पूरी तरह से झुठलाने की भी कोशिश की गई। सलमान खान ने चाहत की एक बाहर की तस्वीर दिखाई जिसमें उनके लिए किसी शख्स ने खास गिफ्ट भेजा है। बस इसी को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है।

Advertisement

ट्रोलर्स के निशाने पर आए बिग बॉस

मेकर्स की तरफ से चाहत को जबरदस्ती उनकी लव लाइफ को लेकर टारगेट किया जा रहा है। खासकर उनकी बाहर की निजी जिंदगी को लेकर। बिग बॉस के घर में बाहर की कोई भी बात करना खुद बिग बॉस के ही रूल्स के खिलाफ है और यहां खुद मेकर्स ने ही चाहत की बाहरी जिंदगी का मजाक बना दिया। बस इसी को लेकर अब लोग बेहद गुस्से में हैं। लगातार बिग बॉस के मेकर्स को बैश किया जा रहा है उनके इस फैसले को लेकर।

बायस्ड फैसलों की दिलाई याद

चाहत पांडे को जब मेकर्स ने बाहर की तस्वीर दिखाकर टारगेट किया तो लोगों ने बिग बॉस के मेकर्स को उनके बायस्ड फैसलों की याद दिला दी। शो में श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड बनने के दौरान टास्क करने का वीडियो करणवीर, चुम को दिखाया गया लेकिन ईशा सिंह ने जब करणवीर के कैरेक्टर को लेकर कुछ बोला तो उसे नजरअंदाज ही कर दिया गया। इसके अलावा आजतक ईशा सिंह और अविनाश का कोई भी क्लिप विवियन को क्यों नहीं दिखाया गया। इसका जवाब भी मेकर्स से अब लोग मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat Pandey
Advertisement
Advertisement