Bigg Boss के दोगलेपन के 5 सबूत, अविनाश को दिखाया साधु, कशिश को बताया गलत
Bigg Boss 18 Biased: बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप हर सीजन में लगते रहे हैं। इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बीती रात वीकेंड का वार में इसका सबूत बखूबी देखने को मिला जब अविनाश मिश्रा की तरफ बायस्ड होकर मेकर्स ने घरवालों से सॉरी तक बुलवाया। जाहिर है कि इस पूरे हफ्ते में अविनाश और कशिश कपूर का मुद्दा दिखाई दिया है। कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि ईशा के साथ रहते हुए भी वह उनके साथ एंगल बनाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं अविनाश का कहना था कि कशिश उनसे फ्लर्ट कर रही थीं। पूरे हफ्ते चले इस मुद्दे की चर्चा वीकेंड का वार में भी देखने को मिली। इसी के साथ बिग बॉस की बायसनेस भी देखने को मिली।
चुम दरांग से सॉरी बुलवाया
वीकेंड का वार में सलमान खान ने अविनाश मिश्रा का पक्ष लिया और उन्हें सही साबित करने के लिए घरवालों से उनकी राय पूछी। सबसे पहले सलमान खान ने चुम दरांग से सॉरी बुलवाया और अविनाश को सही साबित करने की कोशिश की। दरअसल, चुम ने कहा था कि अविनाश, ईशा के साथ रहते हुए कशिश के साथ ट्रायल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: करणवीर ने पकड़ा ईशा का झूठ, बोले- उससे तो लाखों गुना ये वाला अच्छा
श्रुतिका को अनफेयर बताया
टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने बायस्ड फैसला लेकर अपनी दोस्त चुम दरांग को टाइम गॉड बनाया था। गेम के हिसाब से इसमें कोई गलत बात नहीं थी लेकिन मेकर्स ने श्रुतिका को अनफेयर बताया।
अविनाश को साधु दिखाया
ऐसा नहीं है कि अविनाश मिश्रा ने गेम में बने रहने के लिए कभी लाइन क्रॉस नहीं की है। चाहत पांडे पर उन्होंने कितने इल्जाम लगाए थे, यह बखूबी देखने को मिला था। लेकिन मेकर्स ने कशिश वाले मैटर में अविनाश को सही ठहराया। उनकी इमेज पर पर्दा डालने की कोशिश की।
कशिश के कई वीडियो दिखाए
कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा में फ्लर्ट दोनों साइड से देखा गया था लेकिन मेकर्स ने सिर्फ कशिश के फुटेज दिखाए और दर्शकों को यह जताने की कोशिश की थी कि गलती सिर्फ कशिश की है। अविनाश की इमेज बिल्कुल साफ है।
ईशा को फेयर बताया
यही नहीं बिग बॉस ने ईशा सिंह को इस पूरे मामले में फेयर बताया जबकि जिस वक्त अविनाश और कशिश के बीच में झगड़ा हुआ था, उस दौरान ईशा ने अविनाश से झगड़ा कर लिया था और कशिश का साथ देने लगी थीं। बाद में फुटेज देखने के बाद ईशा ने तुरंत अविनाश का साथ देना शुरू कर दिया। उनके दोगलेपन को मेकर्स ने फेयर बताया।