Salman Khan को बड़ा सरप्राइज देंगे बिग बॉस, 'वीकेंड का वार' होगा और भी खास
Bigg Boss 18: सलमान खान को शो बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर कॉम्पीटिशन भी बढ़ रहा है। शो में हो रहे टास्क और गरमा-गर्मी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि इस बीच अब बिग बॉस, सलमान खान को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिग बॉस ऐसा क्या करने वाले हैं? तो आइए जानते हैं...
सलमान खान को मिलेगा सरप्राइज
दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान से जुड़े सरप्राइज का अपडेट है। इस पोस्ट में बताया गया है कि इस बार वीकेंड का वार और भी खास होने वाला है। पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस 18 में इस 'वीकेंड का वार' सलमान खान का जन्मदिन मनाया जाएगा।
मेकर्स ने किया सरप्राइज प्लान
पोस्ट में आगे लिखा है कि मेकर्स ने होस्ट सलमान के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान किया है। 'वीकेंड का वार' में सलमान की जर्नी का एक खास वीडियो दिखाया जाना है और इसकी शूटिंग इस गुरुवार के लिए शेड्यूल की गई है। इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स ने सलमान खान की फैमिली, सोहेल खान और उनके बेटे, अरबाज खान और उनके बेटे और बहन अर्पिता के बेटे को भी इनवाइट किया है।
27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे
जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब लाइक किया। गौरतलब है कि सलमान खान का जन्मदिन आने वाला है। ऐसे में भाईजान के फैंस और चाहने वाले भी बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे आता है। इस बार बिग बॉस में भी सलमान खान के जन्मदिन को ग्रैंड तरह से मनाया जाएगा, जो उनके लिए बेहद स्पेशल होने वाला है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं सलमान खान
बताते चलें कि बिग बॉस के अलावा सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में भी बिजी थे। फैंस को भाईजान की इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की ये फिल्म क्या कमाल करेगी। मेकर्स और फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- 12वीं फेल ने कैसे बदली Vikrant Massey की किस्मत? OTT कमबैक पर क्या बोले एक्टर?