whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Chahat Pandey ने किए 5 खुलासे, Rajat की खोली पोल!

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Eviction Interview: बिग बॉस 18 से बाहर आते ही चाहत पांडे ने किसे बताया शो का विनर, चलिए आपको बताते हैं।
07:50 AM Jan 13, 2025 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18 से बेघर होते ही chahat pandey ने किए 5 खुलासे  rajat की खोली पोल
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Eviction Interview

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से चाहत पांडे को एविक्ट कर दिया गया है। चाहत काफी मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। चाहत पांडे ने बेघर होते ही अपने इंटरव्यू में कई कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा है। चाहत पांडे ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

अविनाश को बताया बदतमीज 

सबसे पहले चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा के लिए कहा कि वो एक नंबर का बदतमीज इंसान है। चाहत ने कहा कि उसने मेरे लिए जो कुछ भी बोला है, बस एक बार उसे ये सोच लेना चाहिए कि अगर मेरी जगह उसकी कोई बहन होती तो भी क्या ये सब कह पाता। अविनाश मिश्रा को लेकर चाहत ने काफी जहर उगला है।

Advertisement

ईशा सिंह को बताया वैंप

चाहत ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में ईशा सिंह को वैंप बताया है। चाहत का कहना है कि ईशा को मेरी जगह पर एविक्ट हो जाना चाहिए था। क्योंकि वो अविनाश के बिना कुछ भी नहीं है। चाहत ने कहा ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाकर रखा हुआ है। अविनाश उसके लिए सब कुछ कर रहा है और वो खुशी-खुशी सबकुछ उससे करवा रही है।

Advertisement

रजत दलाल को कहा पलटू

रजत दलाल को लेकर भी चाहत पांडे ने काफी कुछ कहा है। सबसे पहले चाहत ने कहा कि रजत दलाल एक नंबर का पलटू है। वो सबकुछ जानते हुए भी कुछ ना जानने का नाटक करता है। जैसे उसके आगे अगर कोई अंग्रेजी का शब्द यूज कर लो तो वो कहता है उसे समझ में ही नहीं आया लेकिन वो झूठ बोलता है उसे सबकुछ समझ में आता है। चाहत ने कहा कि रजत ने उन्हें काफी रुलाया है, फिर बाद में चुप कराने भी आता था।

करणवीर पर क्या बोलीं चाहत?

इसके अलावा करणवीर को लेकर चाहत ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके या चुम में से कोई एक जीत जाए। हालांकि चाहत ने कहा कि करणवीर ने जब उन्हें कहा कि उनके मगरमच्छ के आंसू हैं तो उन्हें काफी बुरा भी लगा था। इसके अलावा उन्होंने चुम की भी जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के फिक्स्ड विनर पर खुली मेकर्स की पोल, एक्स विजेता ने पुराने इंटरव्यू में किया खुलासा!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो