होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Rajat Dalal पर फूटा Chahat Pandey की मां का गुस्सा, Avinash Mishra की भी लगाई क्लास

Chahat Pandey Mother Lashes out on Rajat Dalal: 'बिग बॉस 18' के घर में फैमिली वीक शुरू हो गया है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर के अंदर जा रहे हैं। ऐसे में चाहत पांडे की मां भी घर के अंदर पहुंचीं।
09:44 AM Jan 01, 2025 IST | Himanshu Soni
Chahat Pandey Mother Lashes out on Rajat Dalal
Advertisement

Chahat Pandey Mother Lashes out on Rajat Dalal: बिग बॉस 18 में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर के अंदर जाएंगे और अपने फामिली मेंबर से मिलेंगे। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश, ईशा की मां घर से अंदर गईं। सबसे पहले अविनाश की मम्मी ने एंट्री ली। इसके बाद ईशा और चाहत की मां ने भी अपनी-अपनी बेटियों से मुलाकात की। चाहत पांडे की मां ने इस दौरान ना सिर्फ अपनी बेटी से मुलाकात की बल्कि अविनाश और रजत को खूब खरी खोटी भी सुना दी। जी हां चाहत अपनी मां को मना करती रहीं लेकिन इसके बावजूद रजत दलाल और अविनाश पर उनकी मां ने जमकर हमला किया।

Advertisement

रजत दलाल पर लगाया आरोप

चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल पर चाहत को यूज करके थ्रो करने का आरोप लगाया। बिग बॉस के घर से अंदर चाहत और रजत के बीच हमेशा से काफी खट्टा-मीठा बॉन्ड रहा है। कभी दोनों में दोस्ती देखने को मिली है जबकि कभी दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए भी नजर आए हैं। इसी बीच जब चाहत की मम्मी घर के अंदर गईं तो उन्होंने रजत को बोला कि आपने मेरी बेटी के साथ कभी सच्चे मन से दोस्ती नहीं की है। चाहत की मां ने रजत पर आरोप लगाया कि वो यूज एंड थ्रो करते हैं और गेम में चाहत के साथ भी उन्होंने वैसा ही किया है।

अविनाश मिश्रा को कहा लड़कीबाज

इतना ही नहीं चाहत की मां ने तो अविनाश की भी क्लास लगा दी। अविनाश को चाहत की मां ने कहा कि आपको हमारा परिवार कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि आपने मेरी बेटी के बारे में पता नहीं क्या-क्या है। उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं, ऐसे में आपको तो कभी माफी नहीं मिलेगी। इसके अलावा चाहत की मां ने कहा कि मैं हमेशा अपनी बेटी से पूछती थी कि उसके और अविनाश के बीच में सब ठीक क्यों नहीं है। इसके बाद वो बताती हैं कि चाहत ने उनसे कहा कि अविनाश एक नंबर का लड़कीबाज है। इसके बाद अविनाश भी उनसे पूछते हैं कि क्या आपकी बेटी ने आपको सारी बातें बताईं।

Advertisement

ईशा की मां भी अपनी बेटी से मिलीं

चाहत के अलावा ईशा सिंह की मां रेखा ने भी अपनी बेटी से घर से अंदर मुलाकात की। इस दौरान माहौल काफी इमोशनल हो गया। ईशा को अपनी मां से मुलाकात करते देख बाकी घरवालों का भी दिल और आंखें भर आईं।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey अपनी मां के साथ क्यों गईं थीं जेल, न्यूज 24 के कैमरे में कैद हुई थी घटना

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat PandeyRajat Dalal
Advertisement
Advertisement