Chahat Pandey या Rajat Dalal में से कौन होगा बेघर! WKV में होगा एक और एविक्शन
Chahat Pandey or Rajat Dalal Who Will Evicted In WKV: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले करीब है, इससे पहले ही घर की अहम कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) का सफर खत्म हो गया है। मिड वीक इविक्शन में वो इविक्ट हो गई हैं, और अब बारी है वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में होने वाले शॉकिंग इविक्शन की। ये तो तय है कि एक न एक तो बाहर होने ही वाला है। इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडेय और रजत दलाल नॉमिनेट कंटेस्टेंट हैं जिनमें से एक बाहर हो गया है, अब चाहत और रजत में से किसी एक की बेघर होने की बारी है। आइए जान लेते हैं उसका नाम...
श्रुतिका अर्जुन हुईं बाहर
बिग बॉस 18 के फिनाले के इतने करीब आने के बाद भी श्रुतिका अर्जुन इविक्ट हो गई हैं। नॉमिनेशन टास्क में चाहत पांडेय और रजत दलाल की गलती की वजह से तीनों नॉमिनेट हो गए थे। ऐसे में श्रुतिका का तो सफर खत्म हो गया है वो भी मिड-वीक इविक्शन में। आज के एपिसोड में उनका इविक्शन दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फिनाले से पहले Karanveer का असली चेहरा रिवील, यूजर्स बोले SHAME ON U KARAN
अगली बारी किसकी?
श्रुतिका का मिड वीक इविक्शन हुआ है वहीं बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss_Tak ने भी पोस्ट कर ये कंफर्म कर दिया है कि वीकेंड का वार में इविक्शन होगा। जान लें कि इस बार रडार पर चाहत पांडेय और रजत दलाल हैं जिनके इविक्शन की बारी है। ऐसे में कहीं न कहीं चाहत पांडेय के बाहर होने के चांस ज्यादा हैं। दरअसल रजत के लिए तो ईशा की टीम खड़ी है, लेकिन चाहत तो सोलो खेल रही हैं। वहीं इन दिनों उन्हें लेकर शो में कुछ ज्यादा ही कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, कभी बॉयफ्रेंड को लेकर तो कभी उनकी मां के अविनाश को टारगेट करने को लेकर। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चाहत ही इविक्ट होने वाली हैं।
वीकेंड का वार में ये गेस्ट करेंगे एंट्री
अब ये भी जान लेते हैं कि इस बार वीकेंड का वार में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है रवीना टंडन, राशा टंडन और अमन देवगन का जो अपनी आने वाली फिल्म आजाद को प्रमोट करने के लिए आ रहे हैं। अगला नाम है इंडियन क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का। वीकेंड का वार में यजुवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहों पर भी खुलासा होगा। शो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी अपने आने वाले शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को प्रमोट करने के लिए आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हाथ लग गया सबूत, क्यों Karanveer के खिलाफ हुई Chahat?