Bigg Boss 18: चाहत का बदला लिया 9 कंटेस्टेंट से, और राशन छीना, बाकी भी दांव पर
Did Bigg Boss Target Chahat Pandey: बिग बॉस 18 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है जिसे घरवालों के साथ साथ दर्शक भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने आने के साथ ही अन्य कंटेस्टेंट्स पर हमला बोला। बीते एपिसोड में विवियन डीसेना की वाइफ नौरन अली ने अविनाश मिश्रा की गेम का पर्दाफाश किया। आने वाले एपिसोड में कशिश कपूर की मां अविनाश की क्लास लगाती हुई दिखाई देंगी। वहीं चाहत पांडे की मां ने तो घर में एंट्री लेते ही अविनाश मिश्रा की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने बिग बॉस पर भी सवाल उठाए जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मेकर्स इसका बदला चाहत पांडे से ले सकते हैं। इसकी एक झलक भी सामने आ गई है।
बिग बॉस ने सुनाई सजा
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि जब चाहत पांडे की मां, अविनाश और ईशा की मां, शिल्पा शिरोडकर की बेटी और विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली सारे मेहमान घर से चले जाते हैं, तब बिग बॉस घरवालों को क्लास लगाते हैं। वह श्रुतिका से कहते हैं कि उन्होंने मेहमानों के आने से पहले साफ शब्दों में कहा था कि जब कंटेस्टेंट्स को फ्रीज किया जाएगा तो उन्होंने इस बात का पालन करना होगा। फ्रीज का सीधा कनेक्शन उनके राशन से होगा।
घरवालों से आधा राशन लिया
बिग बॉस आगे कहते हैं कि जब जब घर में मेहमान आए तब उन्होंने कंटेस्टेंट्स से फ्रीज करने को कहा। अधिकतर घरवालों ने नियम का पालन करने की काफी हद तक कोशिश की लेकिन चाहत पांडे ने नियम का उल्लंघन किया। उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार नियम को तोड़ा। जब उन्हें फ्रीज रहने को कहा गया तब भी वह नहीं मानीं जिसकी सजा सभी घरवालों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश के लिए कोर्ट बैठी तो चाहत के लिए क्यों नहीं? मदर पांडे के बड़े इल्जाम
मेकर्स करेंगे चाहत को टारगेट?
बिग बॉस ने आगे कहा कि चाहत पांडे द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के लिए वह घरवालों से आधा राशन तुरंत के तुरंत वापस लेते हैं। इसके बाद वह सभी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि चाहत के बाद अगर कोई अन्य भी लापरवाही करेगा तो वह पूरा राशन वापस ले लेंगे। उन्होंने सिर्फ चाहत का बदला बाकी 9 घरवालों से भी लिया। बिग बॉस के इस फैसले के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेकर्स जानबूझकर अब चाहत को टारगेट करेंगे क्योंकि एक्ट्रेस की मां ने बिग बॉस को एक्सपोज किया है।
क्या कहा था चाहत की मां ने?
बता दें कि जब चाहत पांडे की मां घर में आईं तो उन्होंने अविनाश मिश्रा की काफी क्लास लगाई। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस पर भी सवाल उठाया। उनका कहना था कि जब कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि वह उन्हें एंगल देने के लिए कह रहे थे, उस वक्त घर में कोर्ट बैठा दी गई लेकिन जब अविनाश ने चाहत के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे तब मेकर्स ने कोई स्टैंड नहीं लिया था।