Bigg Boss 18 के प्रोमो में फिर 'खेला', जो दिखाया वो दो दिन तक नहीं आया
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) हर दिन लोगों को शॉक्ड कर रहा है। यहां कंटेस्टेंट नहीं बल्कि खुद बिग बॉस हर दिन नया खेला खेल रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये शो सबसे अलग ही चल रहा है। अब इसका एक और सबूत लेटेस्ट प्रोमो से मिल गया है, जिसमें कुछ और दिखाया गया और एपिसोड में तो कुछ ही सीन दिखाए गए। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी न कि शेर आया शेर आया कहने वाले झूठे लोगों को इसका भुगतान करना ही पड़ता है। अब ऐसा न हो कि बार-बार ऐसा करना बिग बॉस के लिए परेशानी का सबब बन जाए। चलिए जान लेते हैं कि बिग बॉस ने कौन सा 'खेला' खेला।
प्रोमो से उलट था एपिसोड
हर दिन बिग बॉस का नया प्रोमो आता है, जिसमें दिखाया जाता है कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा। आने वाले शो के पोस्टर में भी वही दिखाया जाता है, लेकिन यहां तो कुछ और ही चल रहा है। आप देखिए न कि कैसे बिग बॉस ने दो दिन पहले से प्रोमो में दिखाया कि चुम टाइम गॉड बनती है और इस बात पर घरवाले टेंशन में आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पर Chum Darang ने उठाए 6 सवाल, आप कितनों से सहमत?
करणवीर मेहरा और रजत का दिखाया था झगड़ा
प्रोमो में दिखाया गया था कि चुम के टाइम गॉड बनने पर पूरा घर परेशान हो जाता है जिसमें राशन को दांव पर लगा पावर पाई गई। ये तो दिखाया गया, लेकिन वो सीन नहीं दिखाया जब चुम के टाइम गॉड बनने पर सभी घरवाले उसके खिलाफ हो जाते हैं और इसी बात पर करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच बात इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि हाथापाई तक होने तक पहुंच जाती है। हालांकि ये कल के शो में दिखाना था, लेकिन वो आया ही नहीं। हां एक सीन था जो एपिसोड और प्रोमो में सेम था वो था ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच का महा तांडव। अब इसे बिग बॉस का खेला नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे।
आखिर क्यों किया ऐसा खेला
अब सवाल ये उठता है कि आखिर बिग बॉस ने ऐसा खेला क्यों किया। इसके पीछे की वजह साफ है कि लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए ये प्रोमो दिखाया गया। जो सीन देखने की उनकी उत्सुकता थी वो नहीं दिखाया तो अब सभी को अगले दिन के एपिसोड का इंतजार है। क्योंकि लेटेस्ट प्रोमो में भी वही दिखाया गया है। यही तो बिग बॉस चाहते थे कि लोग अगले एपिसोड के इंतजार करें जो हुआ भी। लेकिन कहीं न कहीं ये गलत है।
यह भी पढ़ें: Chum Darang की किस गलती की वजह से छिनी टाइम गॉड की पावर, घर में जंग शुरू