फिनाले से पहले Chum Darang बनीं 'गेम चेंजर', टिकट टू फिनाले में कैसे कर गईं 'खेला'?
Chum Darang Ticket to Finale Task: बिग बॉस 18 में हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ जिसमें विवियन डीसेना और चुम दरांग ने अपनी-अपनी तरफ से पूरी कोशिश की बिग बॉस के फिनाले में जाने की। आखिरकार टास्क को विवियन डीसेना ने जीत लिया और फिनाले में प्रवेश करने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए। लेकिन फिर विवियन ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिससे उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ होने लगी। फिर गेंद गई चुम दरांग के पाले में और चुम ने पूरा का पूरा खेल ही बदल दिया। ॉ
चुम दरांग ने किया 'खेला'!
चुम दरांग ने टिकट टू फिनाले टास्क में ना ही सिर्फ बेहतरीन परफॉर्म किया बल्कि अपनी हिम्मत और जज्बे से कई दिलों को भी जीत लिया। चुम ने विवियन की ताकत के सामने घुटने नहीं टेके और वो लगातार टास्क में अपने सर्वश्रेष्ठ परफॉर्म करती रहीं। चुम दरांग की इस परफॉर्मेंस को अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने भी पंसद किया। उन्होंने चुम दरांग की जमकर तारीफ की।
अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने की तारीफ
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ये बहुत बड़ा और पूरी तरह से योग्य है। उसने अपने राज्य का बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया है और ये निश्चित रूप से उन सभी के लिए गर्व का क्षण है जिन्होंने उसका समर्थन किया। उसने गरिमा के साथ खेल खेला, अपने विचारों पर अडिग रही और सच्चे रिश्ते बनाए। सच में एक स्टार ॉ
चुम ने गेम कर दिया चेंज
चुम दरांग ने पूरा खेल एक बार फिर बदल दिया। जब विवियन ने टास्क जीतकर अपनी टिकट टू फिनाले चुम को देने का फैसला किया तो चुम ने साफ मना कर दिया। चुम ने बिग बॉस के पूछने पर कहा कि उन्हें टिकट टू फिनाले ऐसे नहीं चाहिए। वो अगर टिकट टू फिनाले जीतेंगी तो खुद के दम पर जीतेंगी। चुम के इस फैसले ने उनका गेम चेंज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Game Changer X Review: बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंज कर देगी Ram Charan की फिल्म, ब्लॉकबस्टर होने की लगी उम्मीद