whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chum Darang ने Karan Veer Mehra के सामने किसे बताया हॉट? पंजाबी बोलते हुए वीडियो वायरल

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब चंद दिन शेष हैं। केवल 7 सदस्य घर में बचे हैं। ऐसे में चुम दरांग का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिल्पा के सामने करण वीर से पंजाबी में बात करती नजर आई हैं।
07:00 PM Jan 14, 2025 IST | Ishika Jain
chum darang ने karan veer mehra के सामने किसे बताया हॉट  पंजाबी बोलते हुए वीडियो वायरल
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang File Photo

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के फिनाले में टॉप 7 में शामिल चुम दरांग (Chum Darang) का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंजाबी बोलती दिखी हैं। इस वीडियो में चुम ने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) भी चौंक गई हैं। चुम करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और शिल्पा से बातें कर रही हैं और इस वीडियो में रिवील हुआ है कि इन दोनों का लव एंगल कहां से शुरू हुआ? इसके अलावा चुम को कौन हॉट लगता है उन्होंने वो भी बताया है। हैरानी तो इस बात की है कि उन्होंने करण को हॉट नहीं कहा।

Advertisement

कहां से शुरू हुई करण और चुम की लव स्टोरी?

वीडियो में चुम और करण एक ही सोफे पर लेटे हुए हैं और करण झपकी ले रहे हैं। इस दौरान चुम फन मूड में हैं और वो काफी कुछ कह रही हैं। ये तीनों बात कर रहे हैं कि जब शुरुआत में करण और चुम का नाम जुड़ना शुरू हुआ था तो चुम को कितनी प्रॉब्लम होती थी और उनका क्या रिएक्शन आता था। इसके बाद शिल्पा रिवील करती हैं कि इन सबकी शुरुआत कहां से हुई? जब चुम ने शिल्पा पर आरोप लगाया कि ये सब शिल्पा की वजह से शुरू हुआ है, तो शिल्पा ने सफाई देते हुए श्रुतिका का नाम लिया।

Advertisement

चुम निकलीं असली गेमर?

शिल्पा ने कहा श्रुतिका ने स्टार्ट किया था। उन्होंने डाइनिंग टेबल पर कहा था कि मैं चुम के लिए एक लड़का जानती हूं, लेकिन वो उससे 13 साल बड़ा है। शिल्पा ने कहा कि वो भी उस वक्त यही सोच रही थीं। चुम ने शिल्पा को कहा कि आप लोग नैरेटिव सेट कर रहे थे और करण फस गया और वो नहीं फंसी। चुम ने अपने मुंह से कहा कि वो असली गेमर हैं। इसके बाद अगले क्लिप में चुम-करण के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। टपोरी के बाद अब चुम का एक नया टैलेंट सामने आया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kashish या Eisha किसका गुनाह बड़ा? मीडिया के इल्जाम से Bigg Boss का दोगलापन रिवील

चुम को कौन लगा हॉट?

टपोरी के अलावा चुम को पंजाबी बोलनी भी आती है और वो पंजाबी में कहती हैं, करण जी, करण जी... मैं तेनु एक बात दसेयां, करण जी? आप कल्लो, कल्लो बात कल्लो.. करण जी तुसी ना सोया, करण जी मैं बहुत बोर होयां सी।' इस पर शिल्पा पूछती हैं, तुम पंजाबी जानती हो? तो चुम चेहरा हिलाकर इंकार में जवाब देती हैं। वो कहती हैं, 'लेकिन हमको इतना पंजाबी पसंद है शिल्पा जी... मुझे ये बहुत हॉट लगती है।' यानी चुम ने पंजाबी भाषा को हॉट बताया है। कुल मिलाकर चुम दरांग, करण वीर मेहरा और शिल्पा की ये कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इससे पहले भी चुम दरांग का टपोरी भाषा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका जिक्र सलमान खान ने वीकेंड के वार ऐपिसोड में भी किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो