होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 में एक कटोरी दाल पर हुई 'महाभारत', रो-रोकर बेहाल हुईं ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 के घर में अब बहुत ज्यादा मजा आ रहा है। बीते दिन तो घर के अंदर आंसुओं की बाढ़ सी आ गई और पहले श्रुतिका रोई और फिर चुम का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
08:15 AM Nov 27, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18 Highlights:  'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के घर में अब तो गेम इतना ज्यादा मजेदार हो गया है कि देखने वालों को मजा ही आ गया है। ऐसा ही कुछ बीते दिन के एपिसोड में हुआ जब घर के अंदर आंसुओं की गंगा जमुना बहने लगी। सभी कंटेस्टेंट अपना असली रंग दिखाते हुए गेम खेल रहे हैं। हालिया एपिसोड में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), चुम दरांग (Chum Darang) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) के बीच तकरार हो गई। हालांकि बात कोई बड़ी नहीं थी, लेकिन उसे ऐसा मुद्दा बना दिया कि घर में आंसुओं का सैलाब सा आ गया। चलिए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Advertisement

खाने से शुरू हुआ हंगामा

बिग बॉस के घर में श्रुतिका और चुम की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग सबसे खास है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनकी इसी फ्रेंडशिप को किसी की गंदी नजर लग गई है। जी हां, खाने से शुरू हुआ पूरा हंगामा जब करणवीर सारा से चुम के लिए खाना लगाने के लिए कहते हैं। ये सारी महाभारत एक कटोरी दाल को लेकर होती है, लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब चुम खाना खाने के लिए इंकार कर देती है। फिर क्या था बिग बॉस का घर कुछ ही पलों में जंग का मैदान बन गया।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम को ‘खतरों के खिलाड़ी’ से हुआ प्यार, धर्म आया आड़े हुआ ब्रेकअप, बर्थडे से 2 दिन पहले पिता गए जेल

Advertisement

एक गलतफहमी से आई दोस्ती में दरार

चुम और श्रुतिका की दोस्ती में अब कुछ दूरी सी आती दिखाई दे रही है। हालांकि चुम और करणवीर की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है। चुम ने करणवीर से कहा कि तुमने खाने को लेकर सारा से गुस्से में क्यों बात की। इस पर करण गुस्से से लाल हो जाता है और बोलता है कि मैंने सारा से क्या कहा उसे सिर्फ तुम्हारे लिए खाना लगाने के लिए ही तो कहा था। वो पागल है क्या जो बात का बतंगड़ बना रही है। इस बात पर उसे गुस्सा आ जाता है, और श्रुतिका को करणवीर के गुस्से पर ऐतराज होता है। वो चुम से माफी मांगने के लिए मना करती है। चुम इस बात पर रोने लगती है।

शिल्पा भी कूदी लड़ाई में

दोनों की लड़ाई को देख बीच में शिल्पा शिरोडकर कूद जाती हैं। वो बोलती हैं कि तुम दोनों चुप हो जाओ क्योंकि इससे चुम हर्ट हो रही है। इस बात पर श्रुतिका तो भड़क उठती है और चीखना-चिल्लाना शुरू कर देती है। करणवीर भी गुस्से में आ जाता है और उसे पागल से लेकर और भी न जाने क्या-क्या कह देता है। साथ ही श्रुतिका को बग्गा की मम्मी कह देता है, तो वो भी चुप नहीं रहती और उसे जवाब देती रहती है। चुम ये सब देख वहां से चली जाती है और बहुत तेज-तेज रोने लगती है। ऐसे में करणवीर मेहरा की वजह से चुम की आंखों में आंसू आ जाते हैं, क्योंकि अगर वो खाने की बहस ही नहीं छेड़ते तो ऐसा कुछ सीन ही नहीं होता।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट भागा अस्पताल, फैंस को हुई चिंता, क्या है मामला?

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chum Darangkaranveer mehraShilpa ShirodkarShrutika Arjun
Advertisement
Advertisement