Bigg Boss 18: Chum-Karanveer के 7 रोमांटिक वीडियो वायरल, क्या यही प्यार है?
Chum Darang And Karanveer Mehra Viral Video: बिग बॉस 18 जल्द ही अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी जीतने को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच प्यार और दोस्ती वाला कनेक्शन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। भले ही यह दोनों खुले तौर पर कभी एक्सेप्ट नहीं करते दिखे हों कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन करणवीर कई बार चुम को इशारा दे चुके हैं कि वह उन्हें पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का #Chumveer भी अक्सर ट्रेंड करता है। दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो दोनों के प्यार की गवाही चीख-चीखकर दे रहे हैं। आज हम आपको दोनों के 7 वीडियो दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपके दिमाग में भी एक सवाल उठेगा कि क्या यही प्यार है।
करणवीर और चुम की दोस्ती
बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती दूसरे हफ्ते में हो गई थी। यही से दोनों के रोमांस की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। यह बात अलग है कि दोनों अभी तक डिनायल मोड में हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer पर सारा ने लगाए सनसनीखेज आरोप, खुलेआम दी लीगल एक्शन की धमकी
एक दूसरे को करते हैं डिफेंड
चुम दरांग और करणवीर की दोस्ती इतनी स्ट्रॉन्ग है कि उनके बीच में कोई तीसरा नहीं आ सकता। यह बात उन्होंने कई बार साबित की है। दोनों एक दूसरे को डिफेंड करने में बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं।
चुम ने करण के लिए लिया स्टैंड
कई बार देखा गया है कि जब चुम ने करणवीर के लिए स्टैंड लिया है और पूरे घरवालों से भिड़ गई हैं। वहीं करणवीर भी चुम के लिए टास्क छोड़ने तक को तैयार हो जाते हैं।
टास्क में करण ने चुम का दिया साथ
टाइम गॉड के टास्क में जब चुम दरांग अपनी गलती से पूरा राशन गवां बैठी थीं तब अधिकतर घरवालों ने उन्हें ब्लेम किया था। हालांकि करणवीर हर बार की तरह चुम के साथ खड़े दिखे।
सलमान ने की दोनों के रिश्ते पर बात
सलमान खान भी चुम और करणवीर के रिश्ते पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने साफ कहा था कि करण की तरफ से उनके लिए लाइकिंग वाला सीन है। हालांकि चुम ने यह कहते हुए इस रिश्ते को रिजेक्ट कर दिया था कि घर के बाहर उनका रिलेशनशिप है।
कंबल वाला वीडियो हुआ था वायरल
करणवीर मेहरा और चुम दरांग भले ही एक दूसरे के लिए नेशनल टीवी पर कुछ नहीं कबूल रहे हों लेकिन दोनों का कंबल वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके लिए दोनों को काफी टीज भी किया गया था। दोनों का कनेक्शन फैंस को भी काफी पसंद आता है।