होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: 'टिकट टू फिनाले' टास्क में चुम से हुई चूक, विवियन ने भी किया अपना नुकसान

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले करीब है इससे पहले ही टिकट टू फिनाले वाला टास्क घर में हुआ जिसमें विवियन डीसेना और चुम दरांग इस टास्क के दावेदार रहे लेकिन उन्होंने बड़ी गलती कर दी और ऑफर को लात मार दी...
06:26 AM Jan 08, 2025 IST | Hema Sharma
Bigg Boss 18
Advertisement

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का इन दिनों ऐसा हाइप बना हुआ है कि हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, वजह है फिनाले। 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है जिसमें विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। वहीं अभी भी शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा कम ही नहीं हो रहा है। शो में बीते दिन टिकट टू फिनाले टास्क आया जिसमें हुआ, जिसमें विवियन डीसेना और चुम दरांग इसके दावेदार थे। लेकिन दोनों ने ही ऐसी गलती की कि बिग बॉस को गुस्सा आ गया जिसकी वजह से टास्क को कैंसिल ही कर दिया गया। ये न सिर्फ चुम की बड़ी गलती थी बल्कि विवियन भी अपना बड़ा नुकसान कर बैठा।

Advertisement

क्या है टिकट टू फिनाले टास्क

इस टास्क में रजत दलाल अंडे बेचने वाले होंगे और चाहत-श्रुतिका इस टास्क की संचालक होंगी। बाकि सभी कंटेस्टेंट इस टास्क में हिस्सा लेंगे और घरवाले रजत से अंडे और उन पर लिखे नाम मांगेंगे। सबसे ज्यादा अंडे पाने वाले दो कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले टास्क के दावेदार बनेंगे। इस टास्क को पूरा करने के लिए सभी में कांटे की टक्कर हुई और उन्होंने अपना गेम खेल खेला। इस टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा के बीच धक्का-मुक्की भी होगी।

यह भी पढ़ें: 160 मिलियन डॉलर में बनी फिल्म ने कमाए सिर्फ 60 मिलियन, बनीं सबसे तगड़ी फ्लॉप

कौन बनेगा टिकट टू फिनाले का दावेदार

शो में सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर होती है। खास बात ये रही कि करणवीर ने अपने लिए नहीं बल्कि चुम के लिए गेम खेला। इस दौरान गेम में सभी को पछाड़ते हुए विवियन डीसेना और चुम दरांग ने 7-7 अंडे लिए। वहीं अविनाश ने तीन अंडे लेकर इस टास्क से आउट होने वाले हैं। हालांकि चुम अपने बूते पर नहीं बल्कि करणवीर की वजह से ही टिकट टू फिनाले की दावेदार बनीं। लेकिन फिर आया गेम में ट्विस्ट और पलट गया पूरा गेम।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की 5 बेहूदा स्टेटमेंट, जिनसे फिनाले की राह और होगी मुश्किल

क्यों हुआ टास्क कैंसिल

बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट GlamWorldTalks ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि टिकट टू फिनाले टास्क रद्द हो गया है और किसी भी टिकट टू फिनाले नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक टास्क के दौरान विवियन और चुम में झगड़ा हुआ। दरअसल विवियन ने गलत तरीके से टास्क जीता और इसलिए उसने TTF छोड़ दिया। ऐसे में बिग बॉस ने पूछा कि क्या तुम चुम को टिकट देना चाहते हो, लेकिन चुम ने भी टिकट लेने से इंकार कर दिया। फिर क्या था बिग बॉस को गुस्सा आ गया और उसने इस टास्क तो ही कैंसिल कर दिया जिस वजह से विवियन और चुम ट्रोल भी हो रहे हैं।

विवियन ने किया अपना नुकसान

हालांकि इस टास्क के हिसाब से विवियन डीसेना और चुम दरांग टिकट टू फिनाले के दावेदार बन गए। लेकिन विवियन ने सिर्फ अपने गुस्से की वजह से ऑफर को ठुकरा दिया। ये उनका एरोगेंट था जिस वजह से उन्होंने किसी और का नहीं बल्कि अपना ही बड़ा नुकसान किया। फिनाले का टिकट मिल रहा था जिसे उन्होंने लात मारी और दावेदारी से हट गए।

चुम ने अपने पैरों पर ही मारा हथौड़ा

अब टिकट टू फिनाले के दावेदार के लिए चुम ही ही एक मात्र दावेदार बची हैं, लेकिन उन्होंने भी गुस्से में आकर इस ऑफर के लिए मना कर दिया, जो उनकी एक बड़ी चूक है। इस टास्क के लिए करणवीर मेहरा ने चुम के लिए बड़ी मेहनत की और चुम के साथ अपनी दोस्ती को निभाते हुए उन्हें इस टास्क में दावेदार बना दिया। वहीं उन्होंने ये क्या किया कि दोस्त की दोस्ती की कदर न करते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया। इससे करणवीर भी आहत हुए।

यह भी पढ़ें: Jio Cinema पर रिवील हुए Bigg Boss 18 के टॉप 5, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम?

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chum DarangVivian DeSena
Advertisement
Advertisement