Chum Darang ने 1 ही दिन में पूरी की 10 हफ्ते की कसर, घरवालों पर भी दिखा असर
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की पर्सनालिटी पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे घर ही हवा पूरी तरह बदल गई है। कंटेस्टेंट अपना वो रूप दिखा रहे हैं, जो पिछले 10 हफ्तों में नजर नहीं आया। अब शो में सबसे बड़ा बदलाव चुम दरांग (Chum Darang) में नजर आया है। बीता पूरा एपिसोड चुम के ही नाम था। उनकी एंटरटेनिंग साइड के आगे बाकी कंटेस्टेंट्स भी फीके पड़ गए और वो जबरदस्त शाइन करती हुई नजर आईं।
बिग बॉस के घर को चुम ने सिर पर उठाया
दरअसल, जबसे एलिमिनेशन में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने चुम की भलाई छोड़, सारा का नाम लिया है, वो उनसे अलग तरह से बात कर रही हैं। चुम 2 दिन से शिल्पा और करण को टेढ़े जवाब दे रही हैं। हालांकि, वो मजाक में ऐसा कर रही हैं, लेकिन अब उनका ये साइड न सिर्फ दर्शकों को बल्कि कंटेस्टेंट्स को भी काफी पसंद आ रहा है। चुम को लेटेस्ट एपिसोड में टपोरी भाषा में बात करते हुए देखा गया है और इस दौरान वो बेहद क्यूट लग रही थीं।
टपोरी बन खींचा सबका ध्यान
चुम की मस्ती इतनी बढ़ गई है कि बोलने से पहले एक बार भी सोच नहीं रहीं और इस दौरान वो न सिर्फ लोगों की बेइज्जती कर रही हैं, बल्कि डबल मीनिंग जोक्स और गालियों का भी इस्तेमाल कर रही हैं। चुम जिस तरह से बर्ताव कर रही हैं वो सभी को एंटरटेनिंग लग रहा है। कल उन्होंने बैडरूम में कुछ ऐसे-ऐसे कमेंट मार दिए कि सभी कंटेस्टेंट न सिर्फ चौंके, बल्कि हंसते हुए लोटपोट हो गए। चुम के मुंह से गाली सुनकर विवियन डीसेना ने भी उनसे सवाल कर लिया कि 'क्या 10 हफ्ते का सॉफ्टवेयर एक साथ अपडेट मार दिया।'
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को बेटों संग काम करते हुए किस बात पर नहीं था यकीन? किंग खान का शॉकिंग खुलासा
10 हफ्ते की मस्ती कर डाली एक साथ
विवियन डीसेना ने जब चुम से इम्प्रेस होकर उनसे सवाल किया कि क्या वो अपनी किसी फिल्म में ऐसा रोल कर चुकी हैं? तो चुम ने इंस्टेंट जवाब देते हुए कहा, 'तेरे से मतलब?' उनकी ये मस्ती घरवालों को इसलिए भी पसंद आ रही है क्योंकि वो हमेशा चुप रहती हैं। ऐसे में उनके मुंह से 'चल निकल यहां से, अपनी फटी हुई आवाज अपने पास रख, अबे चिरकुट तू भी आ गया, तेरी थकेली जुबान और थकेला थोपड़ा देखकर थक गई' जैसे शब्द सुनकर सभी उनकी इस पर्सनालिटी को पसंद कर रहे हैं। अगर चुम यूं ही परफॉर्म करती रहीं, तो हो सकता है कि उनकी ये फन पर्सनालिटी, लोगों को इतनी अच्छी लग जाए कि इस सीजन की ट्रॉफी उन्हीं के हाथ में हो।