Bigg Boss 18: इन 5 कारणों से Ticket To Finale की दावेदार बनीं Chum, Karanveer ने किया 'खेला'!
Chum Darang Ticket to Finale: बिग बॉस 18 में अब फिनाले बस 1 हफ्ते दूर है, ऐसे में कॉम्पिटिशन काफी टफ होता जा रहा है। हाल ही में घर में एक टास्क हुआ जिसमें दो कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के दावेदार बने। टिकट टू फिनाले जीतने वाले कंटेस्टेंट की एंट्री सीधे-सीधे फिनाले वीक में हो जाएगी। बस इसी वजह से बिग बॉस का ये खेल और भी मजेदार होता जा रहा है। चुम दरांग और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले के दावेदार बने हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
चुम दरांग और विवियन बने दावेदार
बिग बॉस 18 में एक टास्क कराया गया जिसमें कंटे्स्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा अंडे कलेक्ट करने थे। ये अंडे उन्हें टास्क के संचालक रजत दलाल और श्रुतिका से लेने थे। इस टास्क में करणवीर मेहरा ने कुल 7 अंडे कलेक्ट किए लेकिन उन्होंने उन अंडों पर चुम का नाम लिखा। वहीं विवियन भी अपने नाम से 7 अंडे कलेक्ट करने में कामयाब रहे। जबकि अविनाश ने ही कोशिश की और 3 अंडे कलेक्ट कर लिए। टास्क जीतकर चुम और विवियन दो दावेदार बन गए।
करणवीर मेहरा ने दी कुर्बानी
बड़ी बात ये है कि फिनाले से बस 1 हफ्ते पहले करणवीर ने अपनी जगह पर चुम को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनाया। चुम के नाम से उन्होंने अंडे कलेक्ट किए और उन्हें दावेदार बनवा दिया।
श्रुतिका बनीं संचालक
इस टास्क के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को संचालक बनाया गया था, जिसमें श्रुतिका और रजत दलाल शामिल थे। इन दोनों को ही बिग बॉस ने इस टास्क का संचालक बनाया था। जाहिर है चुम के दावेदार बनने में श्रुतिका का भी अहम योगदान रहा।
चुम दरांग को पसंद करते हैं कंटेस्टेंट्स
चुम दरांग घर में एक ऐसी सदस्य हैं जिनकी तारीफ दूसरे ग्रुप के लोग भी करते हैं। उनके साफ दिल और नेक इरादों की सराहना हर कोई करता है। इसलिए उनके हेटर्स बहुत कम हैं। ये भी बड़ी वजह है चुम के टिकट टू फिनाले के दावेदार बनने की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टिकट टू फिनाले टास्क में कौन दो बने दावेदार? रोमांचक हुई रेस