whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AVINASH और Chum में दिखी अनोखी जुगलबंदी, Karanveer और Eisha-Vivian रह गए देखते

CHUM vs AVINASH fierce DANCE FACE OFF: बिग बॉस 18 फिनाले वीक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद घर के समीकरण बदले नजर आ रहे हैं। ताजा समीकरण चुम दरांग और अविनाश के बीच बनते देखा गया। दोनों में आज अनोखी फाइट के आगे घरवाले हैरान रह गए।
02:00 PM Jan 15, 2025 IST | Ankita Pandey
avinash और chum में दिखी अनोखी जुगलबंदी  karanveer और eisha vivian रह गए देखते

CHUM vs AVINASH fierce DANCE FACE OFF: बिग बॉस 18 फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करने के बाद सभी कंटेस्टेंट ने अपनी गेम में बदलाव दिखाना शुरू कर दिया है। ताजा बदलाव चुम दरांग और अविनाश मिश्र की गेम में देखने को मिला। सुबह वेकअप सॉन्ग पर क्लासिक डांस में CHUM vs AVINASH देखने को मिला। अविनाश जब ईशा के साथ वेकअप सॉन्ग पर क्लासिक डांस कर रहे थे, तो अचानक चुम दरांग ने उनके करीब जाकर क्लासिक डांस शुरू कर दिया।

Advertisement

यह अनोखी जुगलबंदी देखने लायक थी। साथी कंटेस्टेंट नाचते वक्त CHUM vs AVINASH की जुगलबंदी देखकर हैरान रह गए। गौरतलब है कि वोटिंग लाइन बंद होने के बाद घर में आज मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर बेघर हुई हैं।

Advertisement

Advertisement

बेघर हुईं शिल्पा

शिल्पा शिरोडकर का सफर बिग बॉस 18 पर खत्म हो गया, जिसके बाद शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। बता दें कि फिनाले के मिड वीक के दौरान शिल्पा शिरोडकर शो से एविक्ट कर दिया गया है, जिससे  फैंस को भी झटका लगा है। रिपोर्ट बताती हैं कि  बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार की फिनाले वीक में एंट्री हुई और उन्होंने अनाउंस किया कि शिल्पा एलिमिनेट हो गई हैं। ऐसे में ट्राफी के इतने करीब आ कर ट्रॉफी शिल्पा शिरोडकर का सपना टूट गया।

घर को मिले टॉप 6

शिल्पा शिरोडकर के मीड वीक एविक्शन के बाद बिग बॉस 18 को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए है। ऐसे में फिलहाल घर में अभी 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल हैं। बता दें कि  शो का फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे शुरू होने वाला है। इसके साथ ही मेकर्स ने एक प्रोमो में शो ने बिग बॉस की ट्रॉफी की झलक दिखाई है। अब देखना है कि इस बार की ट्राफी किससे किस्मत में आती है।

यह भी पढ़ें - Latest Voting Trend में करणवीर को तगड़ा झटका, देखें टॉप 7 की रैंकिंग लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो