Bigg Boss 18 का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन? टॉप 5 में आया चौंकाने वाला नाम
Bigg Boss 18 Popularity Ranking: 'बिग बॉस 18' में अब सभी कंटेस्टेंट्स की गेम धीरे-धीरे एक्सपोज होती जा रही है। हाल ही में फराह खान ने एक-एक करके कंटेस्टेंट्स को अपने कटघरे में बुलाया और उनकी गेम को सभी के सामने ला दिया। इसी बीच अब शो में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है, इस हफ्ते की रैंकिग के हिसाब से कौन नंबर 1 पर है और कौन नहीं चलिए आपको बताते हैं।
चुम दरांग
इस हफ्ते पॉपुलेरिटी रैंकिंग के हिसाब से नंबर 5 पर चुम दरांग का नाम सामने आया है। चुम की करणवीर और शिल्पा के साथ दोस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा अब चुम गेम में भी खुलकर सामने आने लगी है।
दिग्विजय राठी
चुम से पहले पॉपुलेरिटी रैंकिंग में नंबर 4 पर दिग्विजय राठी का नाम सामने आया है। दिग्विजय ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी गेम में भी सुधार होता गया। दिग्विजय ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हैं।
विवियन डीसेना
काफी समय तक नंबर 1 पर राज करने वाले विवियन डीसेना इस बार इस लिस्ट में नबर 3 पर आ गए हैं। विवियन की पॉपुलेरिटी पहले जैसी ही है बस फर्क इतना आ गया है कि अब उनकी गेम से ज्यादा फैंस को दूसरे कंटेस्टेंट्स की गेम पसंद आ रही है।
करणवीर मेहरा
शो में हर तरफ छा जाने वाले करणवीर मेहरा इस लिस्ट में नंबर 2 पर हैं। उनका नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है, हालांकि पिछला पूरा हफ्ता सिर्फ करणवीर की गेम के ही ईर्द-गिर्द घूमा है लेकिन इस सूची में उनका नाम टॉप पर नहीं है, जिसके बाद उनके फैंस भी सोच में पड़ गए हैं, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
रजत दलाल
'बिग बॉस तक' की पोस्ट के मुताबिक इस हफ्ते रजत दलाल सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट बने हैं। रजत दलाल हर मुद्दे पर अपनी राय रखते आते हैं। उनका गेम में योगदान भी बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: क्या Karanveer का फिर टूटेगा दिल! Chum Darang के एविक्ट होने के कितने थे चांस?