होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 में Alice Kaushik को छोड़ इस कंटेस्टेंट को पसंद करते हैं बॉयफ्रेंड Kanwar Dhillon, किया खुलासा

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Interview: 'बिग बॉस 18' में गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक नहीं बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को दूसरा कंटेस्टेंट सबसे अच्छा लगता है। कंवर ने इंटरव्यू में बात करते हुए किसे बताया सबसे स्मार्ट प्लेयर, चलिए आपको बताते हैं।
08:29 PM Oct 22, 2024 IST | Himanshu Soni
Bigg Boss 18 Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Interview
Advertisement

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Interview: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में एक के बाद एक ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में शो में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला था। करणवीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा को लेकर एक ऐसी बात बोल दी थी जिससे अविनाश का पारा हाई हो गया और उन्होंने करणवीर को गाली तक दे दी थी। इसी मामले पर अब एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में कंवर ने बताया कि अब तक शो में उन्हें कौन सा कंटेस्टेंट सबसे अच्छा लग रहा है। हैरानी की बात ये है कि बॉयफ्रेंड कंवर ने एलिस कौशिश का नाम नहीं लिया है।

Advertisement

करणवीर मेहरा को बताया फेवरेट कंटेस्टेंट

'टेलीचक्कर' को दिए इंटरव्यू में कंवर ने बताया कि उन्हें करणवीर मेहरा शो में काफी पसंद आ रहे हैं। करणवीर का सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें काफी अच्छा लगता है। कंवर ने कहा कि करणवीर ने भले ही अविनाश को गाली दी लेकिन उनकी टाइमिंग गलत नहीं थी। इसके बाद कंवर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि जिस तरह से उसने बोला मैं झूठ नहीं बोलूंगा मैं बहुत हंसा उसपर, मुझे ऐसा लगा कि ये क्या शानदार पंच मारा है इसने।

आगे बात करते हुए कंवर ने कहा कि करणवीर बहुत स्मार्ट प्लेयर हैं। उन्होंने कहा कि वो अपना दिमाग लगाते हैं, घर के अंदर किसके साथ कब बनानी हैं, ये करणवीर को बहुत अच्छे से पता है। वो अच्छा कर रहा है।

Advertisement

एलिस कौशिश के साथ करणवीर की नहीं बनती

हैरानी की बात तो ये है कि जिस करणवीर की टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों इतनी तारीफ कर रहे हैं उनकी कंवर की गर्लफ्रेंड और शो की कंटेस्टेंट एलिस कौशिश से खुद ही नहीं बनती। एलिस कौशिश क्योंकि अविनाश की दोस्त हैं इसलिए करणवीर मेहरा शो में एलिस और ईशा दोनों से ही दूर-दूर ही रह रहे हैं। एलिस और ईशा भी कई मौकों पर करणवीर के बारे में चुगली करते हुए नजर आ चुके हैं।

बिग बॉस 18 में शानदार कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें इस बार सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में धुआंधार कंटेस्टेंट्स आए हैं। एक या दो कंटेस्टेंट्स को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स ही अपनी-अपनी तरफ से शो में कंटेंट देने की कोशिश कर रहे हैं। एलिस कौशिश, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर समेत कई कंटेस्टेंट्स सलमान के शो का हिस्सा बने हैं।

यह भी पढ़ें: धमकियां नहीं! Salman Khan को इस चीज से डर, पिता Salim Khan के ‘कॉकरोच नहीं मारा’ वाले बयान के बाद याद आया किस्सा

Open in App
Advertisement
Tags :
Alice kaushikbigg boss 18
Advertisement
Advertisement