होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Digvijay Rathee का बेघर होते ही चुम-करण को धोखा! दुश्मन को बताया विनर

Digvijay Rathee Eviction Interview: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने इंटरव्यू में घर के लोगों को लेकर कई खुलासे किए और साथ ही शो के विनर का नाम भी बता दिया। आप भी जान लीजिए कौन है चमचमाती ट्रॉफी का हकदार...
08:50 AM Dec 22, 2024 IST | Hema Sharma
Digvijay Rathee Eviction Interview
Advertisement

Digvijay Rathee Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से बेशक दिग्विजय राठी बेघर हो गए हों, लेकिन उन्होंने हर तरफ सिर्फ उन्हीं का ही नाम है। सोशल मीडिया पर सबसे ऊपर राठी ही ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में उनका इविक्शन इंटरव्यू भी सामने आ गया है जिसमें उन्होंने घर के कुछ राज खोले और विनर के नाम का भी हिंट दिया। दिग्विजय ने अपने दोस्त करणवीर मेहरा और चुम के लिए भी कुछ ऐसा कहा जो हैरान करने वाला है।

Advertisement

वैसे हर तरफ सिर्फ यही चर्चा है कि राठी का इविक्शन काफी शॉकिंग रहा, न सिर्फ घरवालों और सलमान खान ने बल्कि उनके फैंस ने भी इस बात पर सहमति जताई। अब जो होना था वो तो हो ही गया चलिए ये भी जान लेते हैं कि आखिर राठी ने घर के बारे में विनर के बारे में और अपने रिश्तों के बारे में क्या कहा।

घर में झूठे हैं रिश्ते

अब बिग बॉस 18 के घर में से एक और कंटेस्टेंट कम हो गया है। घर से बेघर होते ही दिग्विजय राठी का टॉग आउट इंटरव्यू सामने आया है। उसमें उन्होंने अपने रिश्तों के बारे में बात की और अन्य लोगों के रिश्तों के बारे में भी बात की। वो बोले कि मैं घर में 48 दिन रहकर आया हूं। मैंने पहले ही बोला था कि मैं जबरदस्ती के रिश्ते नहीं बना सकता हूं। लेकिन घर में सभी ने ऐसे ही जबरदस्ती के झूठे रिश्ते बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की शो में वापसी होगी या रास्ते बंद? ताजा वीडियो से हुआ रिवील

Advertisement

ये तीन थे राठी के खास

दिग्विजय ने बताया कि वो जब घर में गए तो उनका रजत दलाल के साथ अच्छा बॉन्ड बना लेकिन बाद में चीजें ऊपर नीचे होते हुए देखी तो उनका दिल टूट गया। इसके बाद वो करणवीर मेहरा के काफी क्लोज आ गए थे, अक्सर उनसे बात करते थे। खूब बातें करते थे। चुम दरांग के लिए भी राठी ने बात की और कहा कि वो उनकी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी। वहीं चाहत पांडेय के लिए बोले कि उसके साथ शुरुआत से ही बैठ रहे थे, पहले वो बॉन्ड नहीं बन पा रहा था, लेकिन लास्ट के दिनों में अच्छी बातचीत हुई और तीनों बहुत अच्छे लोग हैं।

राठी ने दिया करण-चुम को धोखा इसे बताया विनर

राठी ने भारी मन से कहा कि वो अपने जीवन के सबसे 48 मुश्किल दिन बिग बॉस के घर में बिताकर आए हैं। इस दौरान बहुत कुछ देखा। एक तरफ राठी ने चुम-करण और चाहत को सबसे अच्छा इंसान बताया तो दूसरी तरफ उन्हें ही बिग बॉस की ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया ऐसे में उन्होंने कहीं न कहीं अपने दोस्तों को ही धोखा दिया और कहा कि अगर कोई विनर बन सकता है तो वो है विवियन डिसेना जो बिग बॉस के लाडले हैं। ऐसे में उन्होंने एक तरह से टॉन्ट मारते हुए बिग बॉस को भी लपेट लिया और बता दिया कि शो किस हद तक बायस्ड है।

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के पोस्ट को देख फैंस खुश, एक्ट्रेस ने क्यों लिखा ‘चलो’

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Digvijay Rathee
Advertisement
Advertisement