Eisha की मां ने Avinash संग रिश्ते पर उठाया सवाल, सलमान ने बेटी को सुनाया मैसेज
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अपने कनेक्शन को लेकर खुद जितना कनफ्यूज हैं, उतना ही कन्फ्यूज उनके फैंस भी हैं। अविनाश कई बार ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर कर चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस डिनायल मोड पर चल रही हैं और इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दे रही हैं। इसी उलझे रिश्ते को रियलिटी चेक देने के लिए सलमान खान वीकेंड का वार में आएंगे और दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते दिखाई देंगे। यही नहीं वह ईशा सिंह को उनकी मां का मैसेज देते हुए भी दिखाई देंगे।
वीकेंड का वार में लौटे सलमान
बिग बॉस 18 से जुड़ा प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों की उलझी इक्वेशन से दर्शक भी कन्फ्यूज हैं। प्रोमो में सलमान कहते हैं, 'टीवी पर बहुत कुछ दिखाई दे रहा है। आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और सामने वाले का रिस्पांस भी बहुत क्लीयर दिखाई दे रहा है। फिर ये हिचक क्यों है?'
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को 2 दिन में दो बड़े झटके, बोले- मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए अब...
दोनों के रिश्ते पर उठाया सवाल
सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं कि उनके मन में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन सिर्फ दोस्ती वाला। वहीं ईशा भी कहती हैं कि उन्हें अविनाश पसंद हैं और वह उन्हें बहुत अच्छा दोस्त मानती हैं। इसके बाद सलमान खान ईशा से कहते हैं कि फिर आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हैं। आप उनसे अटेंशन मांगती भी हो।
ईशा की मां ने क्या दिया फीडबैक
प्रोमो में सलमान खान ईशा को उनकी मां का फीडबैक मैसेज भी देते हैं। वह कहते हैं कि ईशा सिंह का मां को लगता है कि आज तक उन्होंने अपनी बेटी को किसी लड़के से इतना क्लोज होते हुए नहीं देखा है। मां का मैसेज सुनते ही ईशा का चेहरा उतर जाता है। जाहिर है कि ईशा और अविनाश बिग बॉस 18 में शुरुआत से दोस्त हैं। एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद दोनों की दोस्ती और गहरी हो गई है। दोनों के बीच जैसा रिश्ता है, उसे देखकर कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि दोनों सिर्फ फुटेज के लिए यह सब कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं।