Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के लव एंगल का पर्दाफाश, रात के अंधेरे में मिला सबूत
Eisha And Avinash Fake Love Truth Reveal: बिग बॉस 18 में पूरा हफ्ता अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के एंगल और फ्लेवर पर छाया रहा। दूसरी तरफ अविनाश और ईशा सिंह का लव एंगल पिछले कई हफ्तों से देखने को मिल रहा है। खुद अविनाश भी ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं। हालांकि दोनों के लव एंगल का पर्दाफाश हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अविनाश, ईशा और एलिस कौशिक बात में बात कर रहे हैं जिसमें ईशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं। वह अविनाश को हिंट देती हैं कि उनकी जिंदगी में पहले से कोई शख्स मौजूद है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बिग बॉस 18 से जुड़ा वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप में रात के अंधेरे में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक आपस में बात कर रहे हैं। ईशा हिंट देती हैं कि उनकी जिंदगी में कोई है। इसके बाद अविनाश पूछते हैं, 'ईशा आप ओके हो कि आपके पास पहले से कोई है?' तभी एलिस कहती हैं कि ईशा यहां पर जवाब नहीं देगी।
क्लिप में आगे ईशा कहती हैं कि वह यहां कुछ नहीं कहेंगी। बाहर जाकर वह अविनाश को उससे मिलवा देंगी। हालांकि क्लिप में कई जगह पर बीप का यूज किया गया है। इसके बाद एलिस कहती हैं, 'बिग बॉस को भी पता होगा। कलर्स का कोई होगा। उसके बाल लंबे हैं।' इसके बाद अविनाश भी ईशा को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh का बाहर बॉयफ्रेंड कौन? Salman Khan ने लिया नाम तो दंग रह गए घरवाले
शालीन को लेकर ईशा ने दिया हिंट?
बता दें कि वायरल क्लिप को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां शालीन भनोट की बात हो रही है। जाहिर है कि आज रात वीकेंड का वार में सलमान खान भी ईशा से उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल करते हुए नजर आएंगे। वह इशारों में शालीन का नाम भी लेते हैं। शालीन भनोट का नाम सुनते ही ईशा शर्माने लग जाती हैं।
झूठा लव एंगल बना रहे ईशा-अविनाश
वीडियो वायरल होने के बाद अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के झूठे लव एंगल का पर्दाफाश हो गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अविनाश को पहले से पता था कि ईशा की जिंदगी में पहले से कोई है, लेकिन वह शो में बने रहने के लिए ईशा के साथ मिलकर झूठा लव एंगल बना रहे हैं, जिससे दोनों शो को मसाला दे सकें और फैंस का ध्यान खींच सकें।