whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eisha Singh की मां ने फिनाले से पहले आरोपों का फोड़ा बम, बोलीं - मेरी बेटी की...

Eisha Singh Mother Allegations: बिग बॉस 18 में टॉप 6 की लिस्ट में शामिल ईशा सिंह की मां ने फिनाले से ठीक पहले कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला...
02:46 PM Jan 18, 2025 IST | Hema Sharma
eisha singh की मां ने फिनाले से पहले आरोपों का फोड़ा बम  बोलीं   मेरी बेटी की
Eisha Singh

Eisha Singh Mother Allegations: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले कुछ कदम की दूरी पर है, बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, उत्साह चरम पर पहुंच गया है। कई हफ़्तों तक चले तीखे ड्रामे, तीखी नोकझोंक और कई अच्छी यादों के पलों के बाद, रियलिटी शो ने कंटेस्टेंट को टॉप 6 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल कर लिया है। फिनाले से ठीक पहले ईशा की मां ने टॉप 6 में आई कंटेस्टेंट ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Advertisement

टॉप 6 में आने के लिए ईशा सिंह ने दी कुर्बानी

विवादों से भरे शो बिग बॉस में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा होता है जो खबरों में छा जाता है। अब बिग बॉस 18 का फिनाले कुछ घंटों की दूरी पर है, और इससे पहले ईशा सिंह की मां ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईशा को टॉप 6 में रहने के लिए मेकर्स के साथ एक सीक्रेट डील करनी पड़ी। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि ईशा ने फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बदले शो से अपनी कमाई का 30 प्रतिशत देने पर सहमति जताई थी। क्या ये सच है ये जानना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 2 हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट? करणवीर को तगड़ा झटका, सोशल मीडिया पर मिला सबूत

Advertisement

वकील ने बताई सच्चाई

रिपोर्ट के अनुसार ईशा के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि ईशा सिंह, जो अभी बिग बॉस 18 के घर में हैं की ओर से मैं गंभीर कानूनी परिणामों की चेतावनी दे रहा हूं यदि कोई भी मान हानिकारक या निराधार दावा प्रचारित किया जाता रहा तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरे कलाइंट ने फिनाले स्पॉट में रहने के लिए खुद को सुरक्षित करने के लिए 30% फीस का भुगतान किया ये पूरी तरह से झूठे आरोप हैं।

Advertisement

मेरे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है

वकील ने कहा कि ऐसे झूठे आरोपों से मेरे कलाइंट ईशा सिंह के मान और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। इस वजह से उनके परिवार की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी खबरों को फैलाने वाले लोगों पर भी कानूनी एक्शन लेने की जरूरत है। वहीं ईशा सिंह की मां ने रेखा ने कहा कि उनकी बेटी ईशा अपनी मेहनत के दम पर फिनाले तक पहुंची हैं। उन पर ऐसे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं जो उनकी बेटी की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के फिनाले का schedule रिवील, जानें परफॉर्मेंस से इविक्शन की पूरी डिटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो