Eisha Singh की मां ने बेटी की गेम में गिनाईं 5 खामियां, Bigg Boss के क्लाइमैक्स में बड़ा ट्विस्ट
Eisha Singh Game Exposed: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर में एंटर हो रहे हैं। जहां चाहत पांडे की मां ने बेटी को अविनाश और रजत को लेकर वॉर्निंग दी वहीं ईशा की मां ने भी बेटी की खामियां गिना दीं। ईशा सिंह की गेम को लेकर उनकी मां ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
ईशा सिंह मां को देखकर हुईं इमोशनल
ईशा सिंह की मां रेखा जी ने जब घर में एंट्री की तो बेटी अपने आंसू रोक ही नहीं पाईं। ईशा सिंह अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल हो गईं। ईशा को यूं इमोशनल होते हुए देख बाकी घरवाले भी उन्हें चुप कराने लगे। ईशा की मां ने सभी घरवालों से काफी अच्छे से बातचीत की। वहीं अपनी बेटी को गेम को लेकर कुछ सलाह भी दे दी। ईशा की मां ने करणवीर को कहा कि वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
ईशा सिंह की गिनाईं खामियां
सबसे पहले तो ईशा सिंह की मां ने उनके उस फैसले पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कशिश कपूर के कहने पर अविनाश मिश्रा से सवाल पूछे। उनकी मां का कहना था कि दोस्त होने के बाद उन्हें अविनाश से सवाल नहीं पूछने चाहिए थे। उसने भी अविनाश पर शक किया वो बहुत गलत था। ईशा सिंह की मां ने कहा कि अगर तुम दोस्त हो तो फिर उसका साथ दो। चाहे दोस्त कुछ भी करे हमें उसका साथ देना चाहिए।
फोटो लेकर रुकने पर भी उठाया सवाल
ईशा सिंह की मां ने अपनी बेटी की उस हरकत पर भी सवाल उठाया जिसमें वो हाथ में फोटो लेकर रुक जाती है और टाइम गॉड टास्क में विवियन को मौका ही नहीं मिला था आगे बढ़ने का। विवियन के फैंस ने ईशा को काफी बैश किया था। बस इसी को लेकर भी उनकी मां ने सवाल किया कि तुम ऐसी हो ही नहीं फिर उस टास्क में ऐसे फ्रीज क्यों हो गई थी।
विवियन पर भी उठाए सवाल
ईशा सिंह की मां ने विवियन से कहा कि मेरी बेटी को सिखाओ वो अपना दिमाग का यूज नहीं करती है। इसके अलावा ईशा सिंह की मां ने कहा कि हमें हमेशा अपनी साइड के लिए मजबूत रहना चाहिए। ईशा सिंह की मां ने विवियन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आपसे जब शिल्पा जी ने कहा कि चुगली गर्ल से ज्यादा बात करते हो। इस पर आपने कहा कि मैं उसकी आधी से ज्यादा बातें नहीं सुनता हूं।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra पर फिर लगे 5 संगीन इल्जाम, Bigg Boss को बड़ी अदालत की धमकी