Bigg Boss 18 Nomination में बड़ा उलटफेर, 'धोखा' देने वाली को मिला धोखा
Bigg Boss 18 Eisha Singh: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया हुई जिसमें कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। ईशा सिंह इस बार घर में 'टाइम गॉड' थी, ऐसे में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को तो पहले से ही सेव ही रहना था। हालांकि इस में बिग बॉस की भी बायस्डिंग नजर आ गई क्योंकि इससे पहले जितने भी टाइम गॉड रहे, किसी को भी एक से ज्यादा घरवालों को सेव करने का ऑप्शन मिला था। ईशा सिंह को पावर दी गई थी कि वो किन्हीं 3 कंटेस्टेंट्स को बचा सकती थीं और उन्होंने विवियन, अविनाश और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेशन से बचा लिया। लेकिन इसी बीच ईशा ने बड़ा उलटफेर कर दिया और वो था शिल्पा को ना बचा कर।
ईशा ने शिल्पा को किया अनसेव
नॉमिनेशन के दौरान जब शिल्पा शिरोडकर ईशा के सामने जाकर बैठीं तो उन्हें बचाया नहीं गया। शिल्पा ही वो संचालक थीं जिन्होंने करणवीर को हराते हुए ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाया था लेकिन बदले में ईशा ने उन्हें धोखा दे दिया और नॉमिनेशन से सेव नहीं किया। शिल्पा ईशा के काफी करीबी भी गेम में नजर आ रही थीं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
जिन कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है वो हैं- करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और सारा आफरीन खान। इन 6 कंटेस्टेंट्स में से इस हफ्ते कौन घर से जाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इनमें से जिस कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है वो हैं कशिश कपूर। चुम दरांग इन दिनों घर में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, खासकर करणवीर के साथ उनके एंगल ने शो की टीआरपी में भी पहले से इजाफा किया है।
तजिंदर सिंह बग्गा फिर हुए सेव
सबसे दिलचस्प बात ये है कि शो में इस हफ्ते भी तजिंदर सिंह बग्गा नॉमिनेशन से सेव हो गए हैं। बग्गा जी इतने समय से घर में रह रहे हैं जबकि वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहे हैं। ना तो गेम में उनका कोई योगदान है लेकिन फिर भी हफ्ते दर हफ्ते वो बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डिवोर्स रुमर्स के बीच ऐश्वर्या का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस बोलीं- अभिषेक से लड़ाई के बाद वो सॉरी…