Bigg Boss 18: ट्रॉफी के लिए चुम संग दोस्ती की कुर्बानी देंगी श्रुतिका? पति अर्जुन से क्या मिली सलाह?
Bigg Boss 18 Arjun Advice to Shrutika: बिग बॉस 18 में आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका श्रुतिका के साथ साथ फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था। फैमिली वीक के मौके पर जहां सभी सदस्यों के परिवार वाले उनसे मिलने बिग बॉस हाउस में आए। वहीं श्रुतिका के पति अर्जुन भी घर में आए। जाहिर है कि शो की शुरुआत से अर्जुन का जिक्र कई बार घर के अंदर हुआ है लेकिन आज पहली बार श्रुतिका के पति बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक सामने आ गई है। घर में आते ही अर्जुन ने वाइफ श्रुतिका को सलाह दी है कि वह 15 दिन सिर्फ खुद के लिए खेलें। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा?
अर्जुन ने क्या दी सलाह?
बिग बॉस 18 के फैन पेज की तरफ से अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो में श्रुतिका अपने पति अर्जुन के साथ गार्डन एरिया में बैठी हैं। दोनों आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी अर्जुन श्रुतिका से कहते हैं, '15 दिन बचे हैं। कुछ मत सोचो कि क्या हो रहा है और क्या नहीं...सिर्फ इस गेम को एन्जॉय करो।'
अर्जुन आगे कहते हैं, 'अगर इन 15 दिन में झगड़े हो रहे हैं तो होने दो.. किसी भी रिश्ते के बारे में नहीं सोचो। अगर कोई टास्क हो रहा है तो सीधा बोलो कि तुम सिर्फ अपने लिए खेलोगी।' वह श्रुतिका से कहते हैं कि 'तुम घरवालों को अब सीधा बोलो कि मैं किसी को अब सपोर्ट नहीं करूंगी। मैं अब सिर्फ ट्रॉफी के लिए खेलूंगी।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा पर फिर 3 बड़े इल्जाम, चाहत के बाद कशिश की मां हुईं फायर
क्या सोलो प्ले करेंगी श्रुतिका?
श्रुतिका के पति आगे कहते हैं, 'तुम घरवालों से कहो कि आप सभी मेरे दोस्त हैं लेकिन गेम और ट्रॉफी के लिए मैं अब अकेले खेलूंगी।' अर्जुन की इस सलाह को श्रुतिका मानती हैं या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा लेकिन एक सवाल जो फैंस के मन में सामने आ रहा है वो यह है कि क्या इस सलाह के बाद श्रुतिका और चुम की दोस्ती में दूरियां आ जाएंगी?
क्या चुम संग दोस्ती की देंगी कुर्बानी?
गौरतलब है कि श्रुतिका और चुम दरांग की दोस्ती बिग बॉस 18 में काफी चर्चित रही है। एक वक्त आया जब दोनों के बीच में झगड़े हुए लेकिन दोनों की दोस्ती नहीं टूटी। श्रुतिका हमेशा से चुम को पहली प्रायोरिटी बताती आई हैं और उन्होंने ही बायस्ड होकर चुम को टाइम गॉड बनाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पति अर्जुन की सलाह मानकर क्या श्रुतिका ट्रॉफी के लिए अपनी और चुम की दोस्ती की कुर्बानी देती हैं?