होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 में बवाल, बदले पर उतरे विवियन, अविनाश-बग्गा, दिग्विजय को चैलेंज

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के घर में तो प्यार कम और लड़ाई ज्यादा देखने को मिल रही है, आने वाले एपिसोड में तो आप देखेंगे की नए टाइम गॉड और कलर्स के लाडले के बीच ही घमासान मच गया है। आइए आप भी देख लीजिए की आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
06:53 AM Nov 22, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) देखने में अब ज्यादा मजा आ रहा है। अब सारे घरवाले खुलकर खेल रहे हैं और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपना असली रंग भी दिखा रहे हैं। घर में बड़े बदलाव भी हो रहे हैं। पहले तो 3 ग्लैमरस और बोल्ड वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया अब नए टाइम गॉड बने कंटेस्टेंट और घर के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच घमासान मच गया है। नए प्रोमो में ये सब दिखाया गया है जो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। ऐसे में ये तो कंफर्म है कि आज का एपिसोड मजेदार होने वाला है। आइए देखते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एक बार फिर बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन गया है।

Advertisement

कौन बना है नया टाइम गॉड

सबसे पहले तो ये जान लें कि आखिर कौन है घर का नया टाइम गॉड जिसके आते ही घर का माहौल अचानक से गरम हो गया है। वो और कोई नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय सिंह राठी ( Digvijay Singh Rathi) हैं। अब आप इस बात से अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि अब उनके हाथ में पावर आने से घर में कौन खुश होगा और किसे मिर्ची लगी होगी। विवियन ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि मेरी ड्यूटी का नाम है मेरी मर्जी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 को स‍िनेमाघर में आने से पहले तगड़ा झटका, क्या Allu Arjun की फिल्म नहीं होगी रिलीज?

विवियन और दिग्विजय के बीच मचा घमासान

दिग्विजय के नए टाइम गॉड बनने पर विवियन डीसेना का तो माथा ही ठनक गया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वो घर का कोई काम नहीं करेंगे। इस पर टाइम गॉड ने भी एक्शन लेते हुए कह दिया की जो काम नहीं करेगा उसे खाना भी नहीं मिलेगा। इतना कहना था कि कलर्स के लाडले का तो गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपना असली रंग दिखाते हुए राठी से कहा कि जब तक टाइम गॉड रहेगा मैं कोई काम नहीं करुंगा। किचन में दिग्विजय और विवियन के बीच भिड़ंत हो गई और टाइम गॉड ने विवियन के हाथ से दही का पैकेट लेने की कोशिश की तो वो भी फट गई।

Advertisement

रवि किशन ने बग्गा की लगाई क्लास

आज शुक्रवार है तो घर में रवि किशन के आने की बारी है। ऐसे में प्रोमो में दिखाया गया है कि रवि बग्गा से बोलते हैं कि आप जबरदस्ती ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बीच में करणवीर कूद पड़ते हैं और बग्गा से बोलते हैं कि बग्गा जी कोने-कोने की बाते करते हैं लेकिन कोने में आकर खुद ही वोट मांगते हैं। करण बग्गा को तंज कसते हुए कहते हैं कि चाय पिलाकर वोट मांगना यहां नहीं चलेगा ये आप बाहर जाकर ही करना। वहीं बिग बॉस ने दिग्विजय राठी को भी कशिश को सेफ करने की स्पेशल पावर दी। अब देखना होगा कि वो अपना बदला लेता है या उसे बचाता है।

यह भी पढ़ें:Box Office Collection Report:  ‘रूह बाबा’ का कहर बरकरार, जानें अन्य फिल्मों का कैसा है हाल

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Digvijay RatheeVivian DeSena
Advertisement
Advertisement