whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 Finale: आखिरी रैंकिंग में विनर में 'खेला', Eisha Singh का नाम गायब

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले लेटेस्ट और लास्ट रैंकिंग लिस्ट आ गई है, जिसमें टॉप और बॉटम कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं। वहीं एक का नाम तो लिस्ट से गायब ही है।
05:05 PM Jan 19, 2025 IST | Hema Sharma
bigg boss 18 finale  आखिरी रैंकिंग में विनर में  खेला   eisha singh का नाम गायब
Bigg Boss 18 Finale

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) को अब कुछ ही घंटे बजे हैं और आखिरी रैंकिंग लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में विनर के नाम में बड़ा उलटफेर हुआ है। अभी घर में कुल 6 कंटेस्टेंट हैं जिनमें कांटे की टक्कर होने वाली है। घर में ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा हैं। सभी एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं, लेकिन ट्रॉफी तो किसी एक को ही मिलने वाली है। आइए जान लेते हैं कि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे चल रहा है और कौन बॉटम में है। वहीं एक का तो नाम ही गायब है...

Advertisement

कौन है टॉप पर

बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak पर लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट आ गई है। घर में कुल 23 कंटेस्टेंट थे जिनमें से अब सिर्फ 6 ही बचे हैं। उन सभी में कांटे की टक्कर होने वाली है। फिनाले से कुछ घंटे पहले लेटेस्ट और आखिरी रैंकिंग लिस्ट आ गई है जिसमें बड़ा उलटफेर हुआ है। इस लिस्ट में रजत दलाल नंबर वन पर हैं। हालांकि घर में सभी टीवी के फेमस चेहरे हैं, लेकिन रजत ने सभी को टक्कर दी हुई है। रैंकिंग लिस्ट में रजत दलाल को को विनर घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh की मां ने फिनाले से पहले आरोपों का फोड़ा बम, बोलीं – मेरी बेटी की…

Advertisement

फर्स्ट रनर अप कौन

अब फर्स्ट रनरअप की बात कर लेते हैं जो लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में सामने आया है। हालांकि नाम को जानकर आपको थोड़ा शॉक्ड लगेगा, जी हां, हम बात कर रहे हैं कलर्स के लाडले यानी विवियन डीसेना की। विवियन को रजत ने मात देते हुए रैंकिंग लिस्ट में बढ़त हासिल कर ली है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या फिनाले में भी रजत विवियन से आगे रहेंगे और ट्रॉफी अपने नाम कर लेगें।

Advertisement

कौन पहुंचा बॉटम में

बाकी कंटेस्टेंट की बात करें को करणवीर मेहरा नंबर 3 पर तो उनकी सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग चौथे नंबर पर हैं। वहीं अविनाश मिश्रा 5वें नंबर पर यानी बॉटम में आ गए हैं। हालांकि घर में बिग बॉस समय-समय पर अविनाश के लिए बायस्ड हुआ है, लेकिन जनता की नजर में वो बॉटम के लायक ही हैं। तभी तो लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में अविनाश सबसे नीचे हैं और हो सकता है कि सबसे पहले बाहर भी हों।

ईशा का हुआ पत्ता साफ

घर में अब तक ईशा सिंह भी हैं, लेकिन लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में वो कहीं दिखाई ही नहीं दे रही हैं। हालांकि शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि वो टॉप 5 के लिए डिजर्व करती ही नहीं हैं। क्या सच में वो फिनाले से पहले बाहर हो गई हैं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है कि क्या सच में ईशा सिंह बाहर हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale में दिखेंगे ये दो सरप्राइज, सामने आई पहली झलक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो