होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: घर में आते ही Edin ने दिखाए तीखे तेवर, कर दिया अपने इरादों का ऐलान

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वाइल्ड कार्ड एडिन घरवालों को अपने इरादों के बारे में बताती नजर आ रही है। प्रोमो वीडियो में एडिन, अविनाश को खूब तीखे बोल बोल रही है। आइए जानते हैं कि प्रोमो में क्या-क्या है?
06:12 PM Nov 19, 2024 IST | Nancy Tomar
Bigg Boss 18
Advertisement

Bigg Boss 18: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' में हाल ही में तीन नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है। जी हां, शो में अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के आते ही घर का माहौल बदल गया है। इस बीच अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में एडिन रोज घरवालों के साथ बैठी नजर आ रही हैं और पहले ही दिन उन्होंने घरवालों को अपने इरादें भी बता दिए।

Advertisement

एडिन ने दिखाए तेवर

दरअसल, शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें एडिन कहती हैं कि तेरे मुंह पर बोल रही हूं कि नहीं पसंद है तू। आई एम आ गॉडऐस। इसके बाद प्रोमो में अविनाश कहते हैं कि यहां पर सब एक-दूसरे को थोड़ा बता देते हैं, तो एडिन कहती हैं कि टीचर मत बन, बाप मन बन, भौंकता रहता है दिनभर... इसके बाद अविनाश कहते हैं कि एक घंटे में... तो एडिन बीच में ही अविनाश की बात काटते हुए कहती हैं कि एक घंटे नहीं जब तक इस घर में हूं ना, तेरी नाक में तो दम करके ही जाऊंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल

शो का ये प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सबको विवियन और अविनाश से ही फुटेज चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि सबको बस अविनाश से ही लड़ना है। तीसरे यूजर ने लिखा कि एक हफ्ते में अविनाश इसको भी ठीक कर देगा। एक और यूजर ने लिखा कि सब अविनाश से लड़ने का प्लान करके आते हैं।

Advertisement

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

एक और यूजर ने इस पर कमेंट किया कि इन्हें भी फुटेज के लिए अविनाश ही चाहिए। एक अन्य ने कहा कि अविनाश से ही सबको फुटेड मिलेगी। एक और यूजर ने लिखा कि सबको अविनाश और विवियन ही मिलते हैं। कुल मिलाकर यूजर्स ने एडिन के इस रूप को सिर्फ फुटेज के लिए बताया है। लोगों का यही कहना है कि खुद को शो में दिखाने के लिए एडिन पहले ही दिन अविनाश से भिड गई।

शो में होगा 'तांडव'?

हालांकि अब शो में आगे क्या होगा ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा। देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों की ये बहस क्या रूप लेती है और घर में अब क्या नया 'तांडव' होने वाला है।

यह भी पढ़ें- Pushpa, KGF, Baahubali का ये स्टार कौन? जो बॉलीवुड हसीना का है बेहद करीबी

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Edin Rose
Advertisement
Advertisement