होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: आधी रात को बिस्तर पर क्यों चिल्लाई ये कंटेस्टेंट? दो दिन पहले दिखी थी 'भूतनी'

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है। अब घरवालों ने मिलकर यामिनी के साथ प्रैंक करने का जो प्लान बनाया है, तो जाहिर है कि कुछ ना कुछ तो डर घर में होगा ही।
03:52 PM Nov 29, 2024 IST | Nancy Tomar
Bigg Boss 18
Advertisement

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों बेहद चर्चा में है। दर्शक शो का खूब मजा ले रहे हैं और शो में आ रहे ट्विस्ट इसमें अलग ही तड़का लगा रहे हैं। एक बार फिर से शो 'वीकेंड का वार' के करीब है, ऐसे में जाहिर है कि दर्शक बेसब्री से सलमान खान के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया।

Advertisement

घर का माहौल बदला

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें घर का माहौल पूरा ही बदल गया है। जी हां, शो के घर में एकदम हॉरर माहौल बन गया है और सब घरवाले मिलकर यामिनी के साथ प्रैंक करते नजर आए। शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले यामिनी की हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं। यामिनी कब, क्या कर रही है इस पर हर कोई नजर रखता है।

घरवालों ने यामिनी के साथ किया प्रैंक

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही यामिनी उठती है, तो घर में बात होती है कि वो उठ गई है और पानी पी रही है और अब वॉशरूम जा रही है। इसके बाद विवियन, यामिनी का डराने की तरकीब बताते हैं और सारा उठकर यामिनी के बिस्तर पर चली जाती है। इसके बाद जैसे ही यामिनी वॉशरूम से बाहर आती है, तो वो अपने बिस्तर पर जाती हैं और एकदम से सारा को देखकर चिल्ला देती हैं।

Advertisement

बग्गा के पास डरीं हुई बैठी यामिनी

इसके बाद यामिनी अपने बिस्तर से उठ जाती हैं और सोफे पर सो रहे बग्गा के पास जाती हैं और कहती हैं कि देखो मेरी बिस्तर पर और सारा, यामिनी के बिस्तर पर उल्टा खड़ी होती है। इसके बाद बग्गा कहते हैं कि क्यों कान के पास चिल्ला रही हो, तो यामिनी कहती हैं कि वो देखो वहां पर कोई है, तो बग्गा कहते हैं कि कौन है, कोई भी तो नहीं है वहां पर।

विवियन ने समझाया

इसके बाद बग्गा, यामिनी को उनके बिस्तर की तरफ ले जाते हैं और कहते हैं कि देखो कौन है, बताओ... कोई भी तो नहीं है यहां पर, तो यामिनी कहती हैं कि नहीं बग्गा ये देखो यहां पर है, तो पीछे से आवाज आती है कि यामिनी, सारा अपने बिस्तर पर सो रही है, तो यामिनी कहती हैं कि नहीं मुझे दिख रही है। इसके बाद प्रोमो में सुबह का माहौल नजर आता है और विवियन से कहती हैं कि वो रात को मेरे बिस्तर पर आती है। इसके बाद घर में इस मसले पर बातें होती हैं।

यह भी पढ़ें- Video: ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी….’, कैमरे की ओर देखते ही औंधे मुंह गिरतीं Mouni Roy, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement