Bigg Boss 18: गुणरत्न से पहले इन 7 सेलेब्स को बीच शो होना पड़ा था बाहर
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 को शुरू हुए अभी दूसरा हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि मेकर्स ने एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि गुणरत्न सदावर्ते हैं। फैनपेज 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट की मानें तो एडवोकेट ने शो में हिस्सा लेने से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण की अपील की थी। अब केस की सुनवाई के सिलसिले में गुणरत्न सदावर्ते को बीच शो से बाहर होना पड़ा है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही दोबारा शो का हिस्सा बनेंगे।
वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस में यह पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को बीच शो से बाहर जाना पड़ा है। कभी पर्सनल रीजन तो कभी बीमारी की वजह से सेलेब्स चलते शो से बाहर हुए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
नवजोत सिंह सिद्धू
दिग्गज क्रिकेटर और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस 6 में शामिल हुए थे। हालांकि राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें बीच शो से बाहर होना पड़ा था।
सिद्धार्थ शुक्ला
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे। शो के दौरान उन्हें गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा। हालांकि बाद में उन्होंने दोबारा शो में एंट्री ली थी।
कीथ सिकेरा
एक्टर कीथ सिकेरा बिग बॉस 9 का हिस्सा बने थे। शो में उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग थी। हालांकि भाई की मौत की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: विवियन या करणवीर नहीं, इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर की पावर
मनु पंजाबी
मनु पंजाबी बिग बॉस 10 में नजर आए थे। शो के दौरान ही उनके किसी करीबी का निधन हो गया था, जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था।
एजाज खान
टीवी एक्टर एजाज खान बिग बॉस 14 में नजर आए थे। वर्क कमिटमेंट के चलते एजाज को बिग बॉस की जर्नी को अलविदा कहना पड़ा था।
बिंदु दारा सिंह
बिंदु दारा सिंह बिग बॉस 3 का हिस्सा थे। इस सीजन को उन्होंने ही जीता था। हालांकि शो के बीच में उनका इविक्शन हो गया था लेकिन यह सिर्फ घरवालों के लिए था। उन्हें बिग बॉस से अलग एक रूम में रखा गया था। बाद में उन्होंने शो में दोबारा एंट्री की थी।
जेड गुडी
अमेरिकन सेलिब्रिटी जेड गुडी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। शो के दौरान ही उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था, जिसके बाद वो शो से बाहर हो गई थीं। अब जेड गुडी इस दुनिया में नहीं हैं।