होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'शादी का चक्कर मुझे समझ ही नहीं आया', Kanwar Dhillon ने Alice Kaushik संग रिश्ते पर दी सफाई

Kanwar Dhillon Clarification on Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik: 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट एलिस कौशिश को लेकर उनके बॉयफ्रेंड ने बाहर इंटरव्यू में कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिससे भारी बवाल हो गया था। अब कंवर ने इसे लेकर अपनी सफाई दी है।
11:02 PM Nov 09, 2024 IST | Himanshu Soni
कंवर ढिल्लों
Advertisement

Kanwar Dhillon Clarification on Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik: टीवी शो 'पंड्या स्टोर' से अपनी पहचान बना चुके एक्टर कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में एलिस कौशिक ने 'बिग बॉस 18' में कंवर के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर एक बात कही थी, लेकिन कंवर ने एलिस के इन दावों से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। अब कुछ दिनों बाद कंवर ने एलिस के शादी वाले बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है। इस मामले में कंवर ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

कंवर ने शादी वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी

टीवी शो 'उड़ने की आशा' के अभिनेता कंवर ढिल्लों और 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहीं कंटेस्टेंट एलिस कौशिक इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। कंवर ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें बार-बार अपनी सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'ये सब कुछ लोग अपने हिसाब से समझते हैं और टिप्पणी करते हैं। ये दुनिया का काम है, जब तवा गर्म था तो रोटी सेकने आ गए।' कंवर ने ये भी कहा कि ट्रोल्स ने सिर्फ प्रोमो देखकर ही टिप्पणी कर डाली, जबकि उन्हें पूरी जानकारी के बिना किसी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

कंवर ने इस मामले को और आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ये सब पेड क्रिटिक्स हैं, मैं इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों को उनकी बातों का कोई गलत मतलब निकलता है, वो उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। कंवर का ये भी मानना है कि जब चीजें अच्छी चल रही होती हैं, तब लोग उनसे सवाल नहीं करते, लेकिन जैसे ही कोई बात गलत होती है, लोग तुरंत प्रतिक्रिया देने लगते हैं। कंवर ने कहा, 'जब सब कुछ सही था, तो कोई भी पूछने नहीं आता। अब जब कुछ गड़बड़ हो रही है, तो सब को बोलने का मौका मिल गया।'

Advertisement

'शादी का चक्कर मुझे समझ ही नहीं आया'

ई टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कंवर ढिल्लों ने कहा कि उन्हें शादी का चक्कर समझ में ही नहीं आया था। अपने व्यक्तित्व को लेकर भी उन्होंने कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वो अपनी एनर्जी बेकार लोगों को समझाने में नहीं लगाना चाहते। कंवर ने साफ किया कि जो लोग उनकी बातों को सही तरीके से नहीं समझते, उनके लिए उनका मन बदलने का कोई फायदा नहीं है। उनका मानना है कि वो जो भी कहते हैं, उसके बारे में पूरी तरह से जानते हैं और सही कहते हैं, इसलिए उन पर गलत टिप्पणियां करने वालों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है। एलिस कौशिक के शादी के बयान को लेकर कंवर ने कहा, 'मैं एलिस का समर्थन करता हूं, लेकिन मैं किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं समझता।'

यह भी पढ़ें: Malaika Arora के लाडले के बर्थडे में गायब रहीं नई मम्मी Sshura Khan, पूरे खान परिवार ने कटवाया केक

Open in App
Advertisement
Tags :
Alice kaushikbigg boss 18
Advertisement
Advertisement