होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Karan Veer की मां का क्या मैसेज लेकर आया Sandy? क्या अब फ्रंटफुट पर आएगा गेम?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में मौजूद हर कंटेस्टेंट पर इस वक्त फैंस की नजर है। घर में कौन-किस तरह से खेल रहा है दर्शक इस पर नजर गड़ाए बैठे हैं। ऐसे में अब करणवीर के लिए उनकी मां का मैसेज लेकर उनका दोस्त आया है।
02:37 PM Nov 17, 2024 IST | Nancy Tomar
Bigg Boss 18
Advertisement

Bigg Boss 18: टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब लाइमलाइट में है। शो से जुड़े हर अपडेट पर फैंस की नजर रहती है। शो में मौजूद हर कंटेस्टेंट से जुड़ी हर चीज पर फैंस की नजर है। इस बीच अब करणवीर मेहरा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि जैसे वो शो में दिख रहे हैं, असलियत में तो वो ऐसे हैं ही नहीं। इसका खुलासा खुद करणवीर के दोस्त ने किया है। साथ ही उनकी मां ने भी उनके लिए मैसेज भेजा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Advertisement

करणवीर का दोस्त आया मिलने

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में करणवीर का दोस्त उन्हें सही रास्ता दिखा रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि करण बैठे हैं और बिग बॉस कहते हैं कि आप आपको अपने असली जजबात से मिलाने कोई आया है। इसके बाद वीडियो में करण के दोस्त सेंडी नजर आते हैं और करण कहते हैं कि सेंडी, मॉय मैन।

करण की मां का मैसेज

इसके बाद करण पूछते हैं कि मां कैसी हैं, तो सेंडी पूछते हैं कि कि किसकी मेरी या तुम्हारी? दो करण कहते हैं कि दोनों की। इस पर सेंडी जवाब देते हैं कि दोनों अच्छी है और मैंने बात की है और कहा कि मैं आज जा रहा हूं करण से मिलने, तो करण की मां ने उन्हें मैसेज देते हुए कहा कि करण से कहना कि खेलो। फिर सेंडी कहते हैं कि करण 2006 से हम एक-दूसरे को जानते हैं।

Advertisement

करण बैकफुट पर क्यों है?

सेंडी ने आगे कहा कि मैं बिग बॉस में जिस करण को देख रहा हूं, वो तो बाहर है ही नहीं। करण बैकफुट पर क्यों है? हर बात पर बचके क्यों चल रहे हो। घर में अगर कोई मुद्दा होता है, तो तुम उसके लास्ट में जाकर एक कमेंट करके निकल जाते हो। मतलब जो तुम्हें कहना है या जो तुम्हारा पॉइट ऑफ व्यू है वो क्यों नहीं कह रहे हो। सेंडी ने आगे कहा कि बिग बॉस पर्सनॉलिटी का शो है।

क्या फ्रंटफुट पर आएगा करण का गेम?

तुम ऑडियंस के सामने क्यों नहीं बोल रहे हो हैलो, मुझे खेल के बारे में पता है और मैं खेल सकता हूं और मैं खेलूंगा, तुम बिग बॉस में हो करण और उठो, तुम्हें शो का विनर बनना है। सेंडी की बात सुनकर करण सोच में पड़ जाते हैं। देखने वाली बात होगी कि अपने दोस्त के समझाने पर करण का गेम फ्रंटफुट पर आता है या नहीं? अब इसका पता तो आने वाले एपिसोड में ही लगेगा।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के लिए मेकर्स ने स्टार्स पर पानी की तरह बहाया पैसा, किसे मिली कितनी रकम?

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Karan VeerSalman Khan
Advertisement
Advertisement