Karan Veer Mehra की जीत पर 4 हसीनाओं ने जताई निराशा, Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट्स के टूटे दिल
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का टाइटल करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) अपने नाम कर चुके हैं। करण वीर मेहरा, उनके परिवार, दोस्तों और सपोर्टर्स के लिए ये मौका बेहद खुशी का है। हर कोई करण को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी आज सिर्फ और सिर्फ करण ही छाए हुए हैं। बावजूद इसके कुछ लोग हैं जो बेहद मायूस हैं। ये वो लोग हैं जो करण की जीत से नाखुश हैं। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के फैंस तो इस वक्त दुखी हैं ही, लेकिन अब 'बिग बॉस 18' की 4 हसीनाओं ने भी करण की जीत पर दुख जताया है।
करण की जीत से एक्स कंटेस्टेंट्स हुए मायूस
आपने नोटिस किया होगा कि जब करण और विवियन शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्टेज पर थे और सलमान ने सभी एक्स कंटेस्टेंट से पूछा कि वो किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं? तो सभी लोग बस विवियन का ही नाम ले रहे हैं। इक्का-दुक्का लोगों के मुंह से करण का नाम सुनाई दे रहा था। जब करण का हाथ सलमान ने ऊपर उठाया और उन्हें विनर अनाउंस किया, तो स्टेज पर ज्यादातर एक्स कंटेस्टेंट्स का मुंह उतर गया था।
विवियन की जीत चाहते थे सभी एक्स कंटेस्टेंट्स
अब चाहत पांडे (Chahat Pandey), यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra), एलिस कौशिक (Alice Kaushik) और हेमा शर्मा (Hema Sharma) ने सरेआम करण की जीत पर दुख जताया है। चाहत ने कहा, 'गेम पॉइंट ऑफ व्यू से करण डिजर्विंग थे, लेकिन मैं चाहती थी कि विवियन जीते।' यामिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'विवियन जीतने चाहिए थे या रजत जीतने चाहिए थे, पर अब करण जीत गए, किस्मत उनकी, ऑडियंस उनकी... हम क्या कर सकते हैं भाई? हमारा दिल टूटा हुआ है, हमारा मन खराब हो रखा है। दिल से दुख हो रहा है।'
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra ने पेड मीडिया के इल्जाम पर किया तंज, क्या Elvish Yadav से ले लिया पंगा?
अरफीन ने भी विनर का नाम सुन जताई निराशा
हेमा शर्मा ने करण कि जीत पर बयान देते हुए कहा, 'शायद करण की तकदीर में था ये शो, नहीं तो हम यही उम्मीद कर रहे थे कि हमारे विवियन भाई ही जीतेंगे। हम भी हैरान हो गए जब करण का हाथ उठा, लेकिन ठीक है एक्सेप्ट करते हैं। इस दौरान एलिस भी हेमा की बातों से सहमत नजर आईं। इन चारों के अलावा अरफीन खान भी करण की जीत से बेहद नाखुश दिखे। उनका कहना है कि करण की जगह रजत या विवियन जीतते तो अच्छा होता।