Karanveer Mehra की 5 बेहूदा स्टेटमेंट, जिनसे फिनाले की राह और होगी मुश्किल
Karanvir Mehra 5 Ridiculous Statements: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) कंटेस्टेंट फिनाले से पहले ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पॉपुलर हो गए हैं, वो भी अपनी घटिया हरकतों की वजह से। ऐसे में लग रहा है कि उनका ट्रॉफी ले जाने का सपना धरा का धरा रह जाएगा। करणवीर ने हाल ही में बिग बॉस के घर में चाहत पांडेय को लेकर ऐसी घटिया स्टेटमेंट दी है जिस वजह से वो ट्रोल हो गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि करण ने अपनी बेहूदा स्टेटमेंट से घर में बवाल मचाया हो। अब तो ऐसा लग रहा है कि अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से उनकी बिग बॉस 18 के फिनाले की राह और भी मुश्किल हो जाएगी। चलिए जान लेते हैं करणवीर मेहरा की वो 5 बेहूदा स्टेटमेंट जो बन सकती हैं मुसीबत...
1. चोटी काटता हूं मैं
बीते दिन के शो में करणवीर मेहरा ने चाहत पांडेय को कहा कि मुझसे ज्यादा पंगे मत लिया कर। अगर दोबारा मुझे लग जाता तो सबसे पहले मैं तेरी गुड़िया जलाता। चोटी काटता हूं मैं अगर ज्यादा पंगे लोगी मुझसे तो। इस स्टेटमेंट पर बलाव ही मच गया।
यह भी पढ़ें: Karanveer का डाउनफॉल शुरू, चाहत संग लड़ाई कर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले घटिया इंसान
2. जिन्हें इज्जत करनी नहीं आती हम उनकी इज्जत नहीं करते
जब कशिश कपूर घर से बेघर हुई थी तो उस समय सब उसे गुड बॉय बोलने के दरवाजे तक गए सिवाए करणवीर मेहरा के। शिल्पा ने जब उनसे कहा कि तुम भी आ जाओ करण तो पहले उन्होंने शिल्पा से कहा 'चल बे' फिर कहा कि जिन्हें इज्जत करनी नहीं आती हम उनकी इज्जत नहीं करते।
3. इतनी बिजी हो तो बॉयफ्रेंड संग एनिवर्सरी का टाइम कैसे मिला
करणवीर मेहरा ने कई मौकों पर चाहत पांडेय संग बदतमीजी की है। बीते दिन के एपिसोड में चाहत शिल्पा को बता रही होती है कि उसने अपनी मेहनत से ये मुकाम पाया है। इसी बात पर करण उसके बॉयफ्रेंड वाले मुद्दे पर कहता है कि इतना बिजी रहती हो तो बॉयफ्रेंड को 5 साल की एनिवर्सरी मनाने का टाइम कैसे मिला।
4. तेरे मां बाप तेरे पर शर्मिंदा होंगे
फैमिली वीक में रजत दलाल की मां ने करणवीर मेहरा से कहा था कि वो उनकी एक स्टेटमेंट से बहुत दुखी हुई थीं। करण ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जब तुमने रजत से कहा कि तेरे मां बाप तेरे पर शर्मिंदा होंगे तो इस बात को सुन हम बहुत रोए थे। हालांकि करण ने माफी मांगी लेकिन उनके चेहरे पर पछतावा नजर आया नहीं।
5. अपनी बहन की शादी करवाएगा क्या
अविनाश मिश्रा वाले मुद्दे पर भी करणवीर मेहरा ने कहा था कि अपनी बहन से शादी करवाएगा क्या? दरअसल शो की शुरुआत में ही दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसमें अविनाश ने करण के बालों के लिए कुछ कहा। इस पर वो भड़क उठा और सीधे बहन पर आते हुए ऐसा भद्दा स्टेटमेंट दे दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हाथ लग गया सबूत, क्यों Karanveer के खिलाफ हुई Chahat?