Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा 'खेला', लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra BB King: 'बिग बॉस 18' का विनर 19 जवनरी को मिल जाएगा। फिनाले को अब बस करीब 1 हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच अब बहुत तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें रजत, श्रुतिका और चाहत नॉमिनेट हो गए। अब 'बीबी किंग ऑफ द वीक' का रिजल्ट आ गया। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन सा कंटेस्टेंट इस खिताब को जीतने में सफल रहा।
करणवीर मेहरा बने बीबी किंग
हर हफ्ते बीबी किंग के नाम से कंटेस्ट होता है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चलता है। अब जब फिनाले बेहद नजदीक है, ऐसे में बीबी किंग ऑफ द वीक इस बार करणवीर मेहरा बन गए हैं। जी हां, करणवीर ने विवियन और रजत को पछाड़ते हुए बीबी किंग का ये कंटेस्ट इस हफ्ते जीत लिया है। करणवीर मेहरा पिछले पूरे हफ्ते काफी चर्चाओं में रहे हैं।
Karanveer Mehra
कई कंटेस्टेंट्स के परिवारों ने करणवीर की तारीफ
फैमिली वीक के दौरान कई कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया है। इसके अलावा करणवीर ने पहले दिन से अपना गेम भी दिखाया है। वो शुरू से ही अपने रिश्तों और अपनी दोस्ती को लेकर क्लियर रहे हैं। करणवीर मेहरा को कभी कोई कन्फ्यूजन नहीं रहा है। बस इसलिए करणवीर शो को जीतने के लिए भी एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
मिड वीक एविक्शन से दहल जाएगा घर!
आपको बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 3 कंटेस्टेंट्स नाम सामने आया है। रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे में से कोई एक मिड वीक में फिनाले से एक हफ्ते पहले ही बेघर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Emergency पर पहले बनी फिल्म पर कंगना का बड़ा दावा, डायरेक्टर को देनी पड़ी थी जान